Advertisment

विधायक आरिफ मसूद धमकी मामले में सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ आरोपी की फोटो वायरल, कांग्रेस बोली-साजिश हो रही

MP Politics Congress BJP: मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी मिलने के बाद सियासत गरमाई। कांग्रेस ने सरकार पर षड्यंत्र के आरोप लगाए, वहीं बीजेपी ने जवाब में सुशासन का दावा किया।

author-image
BP Shrivastava
MP Politics Congress BJP

MP Politics Congress BJP: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी मिलने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे हैं। ट्रैपिंग से लेकर टैपिंग के कई इनपुट मिले हैं, जल्द इसका खुलासा करेंगे। वहीं बीजेपी ने जवाब में कहा, यहां सुशासन की सरकार है, कमलनाथ की नहीं, कांग्रेस सबूतों को सार्वजनिक करें।

Advertisment

सिंघार ने कहा- ये लोकतंत्र पर हमला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

'मसूद को धमकी, सरकार की मंशा को दर्शाता है'

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा, लोकतंत्र में जनता भगवान और भगवान अपने जनप्रतिनिधियों को चुनती है। बीजेपी कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। मसूद सहित कई जनप्रतिनिधियों को सरेआम धमकी देना सरकार की मंशा को दर्शाता है। कांग्रेस के पास भी कई बहुत सारे ऐसे इनपुट हैं, जो सरकार की साजिश को खोलेगी। जिसमें टैपिंग से ट्रैपिंग तक के कई सबूत हैं।

ED, IT डराने-धमकाने का काम कर रहीं

उन्होंने कहा कि MLA मसूद को सार्वजनिक रूप से धमकी मिलना बहुत गंभीर बात है। ED, IT और अन्य जांच एजेंसियां डराने-धमकाने का काम कर रही हैं। कभी जान से मारने की कोशिश होती है, कभी धमकियां दी जाती हैं। सरकार और बीजेपी कभी फर्जी वीडियो बनाकर चरित्र हनन करती हैं। हमारे पास इस बारे में जानकारी है और हम समय आने पर इसे सबके सामने लाएंगे।

Advertisment

BJP का पलट बार-कांग्रेस सार्वजनिक करे

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें प्रचार के लिए हल्की बातें नहीं करनी चाहिए। अगर कांग्रेस के पास कोई सबूत है, तो उन्हें इसे मध्य प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग और संभव हो तो मीडिया के सामने पेश करना चाहिए। लेकिन सिर्फ राजनीति के लिए ऐसी बातें करना कांग्रेस की नाकामी का एक उदाहरण है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन : ट्रेन से कूदी युवती, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती की बचाई जान, बताया गलत ट्रेन में बैठ गई थी….

जानें क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर मिली है। उसने पोस्ट में लिखा- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’ देशहित में मरना-मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी के सोशल मीडिया डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो लगी है। आरोपी की रामेश्वर शर्मा के साथ कई फोटो भी वायरल हो रही है। वहीं धमकी देने वाले ने सवाल उठाया है कि मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उसके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा भाई करो, मैं छुड़वा लूंगा। एक ने लिखा ....जय श्रीराम।

Advertisment

विधायक सुरेंद्र पटवा को सुप्रीम झटका: फर्जी बैंक खाते मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटा, फिर होगी जांच

Surendra Patwa Supreme Court

Surendra Patwa Supreme Court: मध्यप्रदेश के भोजपुर के विधायक सुरेंद्र पटवा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। फर्जी बैंक खाते मामले में पहले हाई कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को पलटते हुए मामले की फिर से सुनवाई का रास्ता खोल दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp politics madhya pradesh congress BJP Vs Congress madhya pradesh politics news Umang Singhar Statement MP Politics Congress BJP Arif Masood threat Congress allegations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें