Advertisment

Horoscope: मेष राशि के लिए खुशियां लेकर आएगा नया साल, इस महीने मिल सकता है प्रमोशन-इंक्रीमेंट, विदेश यात्रा के भी योग

New Year Horoscope Rashifal 2025 Mesh: मेष राशि के लिए खुशियां लेकर आएगा नया साल, इस महीने मिल सकता है प्रमोशन और इंक्रीमेंट, विदेश यात्रा के भी योग aries-horoscope-2025-mesh-rashi-ka-varshik-rashifal-upay-lucky-month-jyotish-astrology-in-hindi-pds

author-image
Preeti Dwivedi
New-Year-2025-Horoscope-Rashifal-Mesh-Rashi

New-Year-2025-Horoscope-Rashifal-Mesh-Rashi

New Year Horoscope Rashifal 2025 Mesh Upay Lucky Month: नए साल 2025 का आगाज होने को है। आने वाला साल हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। मेष राशि (Aries) के जातकों के ​लिए आने वाला साल बड़ी खुशियां लेकर आएगा।

Advertisment

आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित से कि मेष राशि वालों के लिए वार्षिक राशिफल में क्या खास रहने वाला है। पढ़ें साल 2025 का मेष राशि का राशिफल।

मेष राशि का वार्षिक राशिफल (Varshik Rashifal Mesh) 

नया साल 2025 मेष राशि वालों के लिए प्रारंभ में थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा। प्रारंभ में मन अशांत हो सकता है। रहन-सहन में थोड़ी अव्यवस्था हो सकती है। यदि आप व्यापारी हैं तो दिन आपके लिए भागादौड़ी भरा रहेगा।

2025 आपके लिए यात्रा के लाभ के योग बनाएगा।

ज्योतिष के अनुसार 15 जनवरी के संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। दोस्तों का सहयोग व्यापार में तरक्की कराएगा।

Advertisment

29 जनवरी के बाद से जीवनसाथी की सेहत का ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है।

15 मार्च से आपको शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहना होगा। जो छात्रा हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है। हालांकि 14 अप्रैल के बाद से आपके शैक्षिक कार्यों में सुधार होने लगेगा।
संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

विदेश जाने का मिलेगा मौका

ज्योतिषीय गणित मेष राशि वालों के लिए नए साल 2025 में विदेश यात्रा के योग बना रही है।

Advertisment

14 मई के बाद आपको नौकरी में तरक्की के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

18 अक्टूबर के बाद आपका घर-परिवार और धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। इस दौरान आपको नौकरी में बदलाव के साथ प्रमोशन के भी योग बनते दिख रहे हैं।

आपकी इनकम भी बढ़ेगी।

3 नवंबर के बाद आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं।

7 दिसंबर के बाद आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।

मेष राशि के लिए नए साल 2025 के उपाय

ज्योतिष के अनुसार यदि नए साल 2025 मेंं आपको कोई कठिनाई आती है या आप किसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो आप बताए गए उपाय कर सकते हैं।

Advertisment

मेष राशि वालों को प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से लाभ होगा। आपको देवी पूजन कर सफेद पुष्प भी अर्पित करने की सलाह दी जा रही है।

मंगलवार को स्नान करते समय आप नहाने के पानी में गुलाब के फूल की पत्तियां डालें।

बुधवार को आपको गणेशजी के चरणों में दूर्वा अर्पित करना चाहिए।

हर शनिवार को आप नहाने के पानी में चुटकी भर काले तिल डालकर स्नान करें। लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए खास होगा नया साल 2025, किस महीने मिलेगा प्रमोशन, कैसी रहेगी लव लाइफ, पढ़ें राशिफल

Astrology jyotish rashifal 2025 New Year Horoscope 2025 horoscope 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें