भोपाल। Bhopal News: बुधवार को भोपाल के अरेरा कॉलोनी में ज्वोलर्स के घर हुई लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 33 लाख रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबकि तीनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले थे। जिन्होंने लंबे समय तक रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि 15 दिन पहले ही नगर निगम ने आरोपी देवानंद की पान की गुमटी हटवाई थी। गुमटी हटने के बाद देवानंद ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।
33 लाख रुपये की हुई थी लूट
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने शुरुआत में 1 करोड़ की लूट की है, वह जानकारी झूठी थी। लूट 33 लाख रुपये की ही हुई थी। जिसे बाद में परिवार ने कबूल कर लिया।
बुधवार देर शाम हुई थी लूट
राजधानी की अरेरा कॉलोनी(Bhopal News) के ई-4 इलाके में अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर महिला के गले पर चाकू अड़ाकर लगभग 1 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब ज्वेलर सुनील धनवानी की मां घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुस आए और चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र के 10 नंबर मार्केट के पास ई-4 इलाके का है।
ये भी पढ़ें:
IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन, अब भी भारत से 36 रन पीछे
सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- दोनों समाज मिलकर करें समाधान
सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- दोनों समाज मिलकर करें समाधान