नई दिल्ली।अगर आपके पास काफी समय से पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस तरह का मैसेस शायद आपके मोबाइल पर भी कई बार वायरल हुआ होगा। पिछले कुछ दिनों से यह मैसेस सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। पर आपको बता दें पीआईबी ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। यह मैसेज फैक है। इसके लिए पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके झूठ होने की जानकारी साझा की है।
क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं?#PIBFactCheck:-
▶️ यह मैसेज #फर्जी है
▶️ यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है
▶️ ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें pic.twitter.com/3tFdKB4oJm— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 14, 2022
क्या है सच्चाई
अगर आपके पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाईये दरअसल यह मैसेज फर्जी हैं। पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि यह ठगी का एक प्रयास है। ऐसे मैसेज मिलने पर उसको बिल्कुल शेयर न करे और न ही इस तरह के झासों में आयें।