भोपाल में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान ने सियासी गरमाहट बढ़ा दी। मंत्री कृष्णा गौर भड़क गईं और कहा कि पटवारी महिलाओं को शराबी कहकर अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उनके परिवार में महिलाओं और बेटियों का सम्मान नहीं है। मंत्री गौर ने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति में नारियों को पूजा जाता है और प्रियंका गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। मंत्री ने पटवारी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का अपमान करती आई है। इस पर जीतू पटवारी ने महिलाओं से माफी मांगी।