शंघाई। Archery World Cup भारत की पुरुष रिकर्व टीम गुरुवार को यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर तीरंदाजी विश्वकप से बाहर हो गई। भारत के धीरज बोम्मादेवरा, अतनु दास और नीरज चौहान की तिकड़ी को ली वू सोक, किम जे देओक और किम वूजिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम के हाथों 0-6 (54-55, 56-57, 54-59) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
जानें कैसा रहा खेल
आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने चीनी ताइपे पर 5-3 (57-57, 56-58, 57-56, 58-51) से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीम क्वालीफिकेशन में चौथी वरीयता हासिल करने वाली सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला टीम ने पहले दौर में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अपने से कम रैंकिंग वाली इंडोनेशिया की टीम से 1-5 (54-57, 57-57, 50-52) से हार गई।
Archery World Cup Stage 2, Shanghai Update✅
Team ‘s performance in Recurve Individual Events!
In Men’s qualification round,
Dhiraj Bommadevara finished 13th with score of 656, Atanu Das finished 44th with 638 pic.twitter.com/oKo6BbHTHA— SAI Media (@Media_SAI) May 17, 2023
इन प्रतिभागियों पर टिकी भारत की उम्मीदें
रिकर्व टीम स्पर्धाओं में भारत की उम्मीद अब धीरज बोम्मादेवरा और सिमरनजीत कौर की मिश्रित जोड़ी पर टिकी होंगी। क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहने के कारण उन्हें दूसरे दौर (प्री क्वार्टर फाइनल) में बाई मिली है।