Advertisment

Archana Tiwari Patwari Shadi: सिविल जज बनने वाली अर्चना तिवारी की पटवारी से शादी करा रहे थे घरवाले, परेशान होकर भागी थी

Archana Tiwari Patwari Shadi: अर्चना तिवारी की शादी उसके घरवाले पटवारी से कराना चाहते थे। अर्चना सिविल जज बनने निकली थी। नाराज होकर उसने ठान लिया था कि न शादी करूंगी, न घर जाऊंगी।

author-image
Rahul Garhwal
Archana Tiwari Patwari Shadi missing case revealed Hindi News

हाइलाइट्स

  • अर्चना तिवारी मिसिंग केस का खुलासा
  • पटवारी से शादी नहीं करना चाहती थी अर्चना
  • अर्चना तिवारी का कबूलनामा
Advertisment

Archana Tiwari Patwari Shadi: मैं सिविल जज बनूंगी, पटवारी से क्यों शादी करूंगी ! यही कारण रहा और अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से भाग गई। रेलवे पुलिस के सामने अर्चना तिवारी ने कबूलनामे में कहा कि घरवाले मेरी मर्जी के खिलाफ शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। कुछ दिन पहले मुझे बताया गया कि तुम्हारे के लिए एक पटवारी लड़का देख लिया है। परिजन बार-बार शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसी वजह से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।

'सिविल जज बन जाने तक मैं शादी नहीं करूंगी'

अर्चना तिवारी ने बताया कि 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए मैं इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई, लेकिन मैं मानसिक रूप से घर जाने के लिए तैयार नहीं थी। मैंने सोच लिया था कि मैं अब घर नहीं जाऊंगी और सिविल जज बन जाने तक मैं शादी नहीं करूंगी।

[caption id="attachment_880793" align="alignnone" width="859"]Archana Tiwari Patwari Shadi missing case अर्चना तिवारी[/caption]

Advertisment

इटारसी में अर्चना ने ली तेजेंद्र और सारांश की मदद

अर्चना तिवारी ने इटारसी जंक्शन पहुंचने से पहले अपने पुराने क्लाइंट तेजेंद्र सिंह से कॉन्टैक्ट किया। उसने तेजेंद्र सिंह को बताया कि वो इटारसी में उतरकर वापस इंदौर जाना चाहती है। अर्चना ने अपने दोस्त सारांश को भी इटारसी बुला लिया। ऐसी जगह उतरने की प्लानिंग की जहां पर CCTV कैमरे न हों। इटारसी जंक्शन के आउटर पर अर्चना तिवारी उतर गई।

[caption id="attachment_880795" align="alignnone" width="538"]Summary Archana Tiwari सारांश[/caption]

2-3 दिन हैदराबाद में रुकी अर्चना तिवारी

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से तेजेंद्र अर्चना के साथ ट्रेन में बैठा। इटारसी में उसे सारांश के पास छोड़कर रुक गया। अर्चना तिवारी सारांश की कार से शुजालपुर पहुंची और इसके बाद इंदौर गई। अर्चना को आशंका थी कि उसके घरवाले इंदौर आ सकते हैं, इसलिए वो हैदराबाद चली गई। अर्चना हैदराबाद में 2-3 दिन रुकी।

Advertisment

नेपाल पहुंच गई अर्चना

अर्चना तिवारी को पता चला कि उसका केस चर्चा में आ गया है। वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी। 11 अगस्त को अर्चना तिवारी सारांश के साथ हैदराबाद से दिल्ली गई। फिर वहां से टैक्सी से नेपाल के धनगढ़ी पहुंच गई। वहां से वो काठमांडू पहुंची, जहां सारांश ने अपने परिचित वायपी देवकोटा से बात करके उसे एक होटल में ठहराया और खुद इंदौर वापस आ गया। कुछ दिन बाद देवकोटा ने अर्चना को नेपाल की एक सिम दी, जिसके जरिए वो व्हाट्सएप पर सारांश से बात करती थी। अर्चना काठमांडू से फ्लाइट के जरिए धनगढ़ी पहुंची और वहां से लखीमपुर खीरी, नेपाल बॉर्डर आ गई, जहां से रेलवे पुलिस ने उसे ढूंढा।

ये खबर भी पढ़ें: मुस्लिम दोस्त के दबाव में हिंदू महिला पति, सास, ससुर से कहती थी अल्लाह के सजदे में चलो, केस दर्ज

अर्चना के दोस्तों ने नहीं की कोई गलत हरकत

अर्चना तिवारी ने पुलिस को बताया कि सारांश और तेजेंद्र ने दोस्त के नाते उसकी मदद की। किसी ने उसके साथ गलत हरकत नहीं की। पुलिस ने सारांश के जरिए अर्चना तिवारी से कॉन्टैक्ट किया था और उसे बताया था कि उसके परिवार वाले बहुत परेशान हैं।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

अर्चना तिवारी ही निकली मास्टरमाइंड, शादी का दबाव, सारांश से दोस्ती और फिल्मी प्लानिंग की पूरी कहानी

Archana Tiwari Case Update: 12 दिन से लापता कटनी की वकील अर्चना तिवारी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अर्चना को नेपाल बार्डर से बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए और लंबी पूछताछ के बाद सच सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Archana Tiwari Missing Case Archana Tiwari found Archana Tiwari Patwari Shadi Archana Tiwari relationship with Patwari Archana Tiwari marriage with Patwari Archana Tiwari case revealed Archana Tiwari case Archana Tiwari Patwari Shadi Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें