Advertisment

Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी को GRP फ्लाइट से भोपाल लेकर पहुंची, आज करेंगे खुलासा

Archana Tiwari Missing Case Update: मध्यप्रदेश के कटनी की लापता अर्चना तिवारी को जीआरपी पुलिस फ्लाइट से भोपाल लेकर आई है। करीब 12 दिन से अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हो गई थी। दोपहर 1 बजे पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जीआरपी एसपी राहुल लोढा मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।

author-image
sanjay warude
Archana Tiwari Missing Case

Archana Tiwari Missing Case

Archana Tiwari Missing Case Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी की लापता अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) को जीआरपी (GRP) फ्लाइट से भोपाल (Bhopal) लेकर आई है। करीब 12 दिन से अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) से लापता हो गई थी।

Advertisment

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अर्चना इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) के बाहरी इलाके में ट्रेन से उतरी और वहां से बाय रोड शुजालपुर (Shujalpur) पहुंची। शुजालपुर में अर्चना ने सारांश नाम के एक युवक से मुलाकात की और दो दिनों तक उसके साथ रही। पुलिस (Police) को दोनों के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी मिले हैं। शुजालपुर में रुकने के बाद, सारांश ने ही अर्चना को नेपाल (Nepal) के लिए रवाना किया था। पुलिस के अनुसार, अर्चना (Archana Tiwari) ने इंदौर (Indore) में ट्रेन में बैठने से पहले एक नया मोबाइल और सिम कार्ड खरीदा था। वह इसी नए नंबर से सारांश के संपर्क में थी। हालांकि, अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हुआ है। दोपहर 1 बजे पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जीआरपी एसपी राहुल लोढा (GRP SP Rahul Lodha) मीडिया के सामने आएंगे।

शुजालपुर के सारांश को किया राउंडअप

इस मामले जीआरपी ने शुजालपुर के सारांश को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए उसे भोपाल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, सारांश शुजालपुर के ब्रज इलाके में रहता है और इंदौर में एक निजी कंपनी में सीए है। उसके पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। पुलिस सारांश से पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

कॉल से ट्रेस किया लखीमपुर लोकेशन

मंगलवार को, उसने अपनी मां को कॉल किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेस कर उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है। अर्चना को यूपी और नेपाल सीमा के पास से जीआरपी भोपाल लेकर आई हैं, उससे आगे की पूछताछ की गई है।

Advertisment

अर्चना तिवारी मिसिंग केस में कब क्या हुआ ?

7 अगस्त – अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जाने के लिए निकली।

7 अगस्त – रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने अपनी चाची से फोन पर बात की।

7 अगस्त – नर्मदापुरम के आसपास अर्चना तिवारी का फोन स्विच ऑफ हो गया।

8 अगस्त – अर्चना तिवारी कटनी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरी। उमरिया में ट्रेन की बर्थ पर अर्चना का बैग मिला।

9 अगस्त – कटनी रेलवे पुलिस में परिजन ने अर्चना तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

11 अगस्त – पुलिस ने हॉस्टल के CCTV फुटेज खंगाले, अर्चना फोन पर किसी से बात करती नजर आई।

Advertisment

13 अगस्त – सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। GRP, साइबर सेल, SDRF के गोताखोरों की टीमों ने तलाश की।

14 अगस्त – अर्चना के परिवार ने GRP से मुलाकात की और कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को दिए।

16 अगस्त – ऑल इंडिया स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। प्रदेश से लेकर देशभर में अर्चना की तलाश शुरू हुई।

Advertisment

17 अगस्त – GRP और वन विभाग की टीम ने मिडघाट के जंगल में 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर सर्चिंग की।

19 अगस्त – जीआरपी ने ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लिया

19 अगस्त – पूछताछ में आरक्षक राम तोमर ने बताया कि उसने अर्चना का इंदौर से कटनी तक का ट्रेन टिकट बुक किया था।

19 अगस्त – आरक्षक राम तोमर ने बताया कि उसने अपनी आईडी और मोबाइल नंबर से टिकट बनाया था।

19 अगस्त – ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर और अर्चना तिवारी दो साल से संपर्क में थे।

खबर अपडेट की जा रही
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन से लापता अर्चना ने मां से की बात, GRP को मिला सुराग, जल्द पहुंच सकती है पुलिस

Archana Tiwari Missing Case

Madhya Pradesh Katni Archana Tiwari Missing Case Update: इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 12 दिन पहले लापता हुई युवती अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news 20 August 2025 Bhopal GRP PC Rrchana Tiwari Rrchana Tiwari Missing Rrchana Tiwari Missing Case Rrchana Tiwari Missing Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें