/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Archana-Tiwari-Missing-Case-1.webp)
Archana Tiwari Missing Case
Madhya Pradesh Katni Archana Tiwari Missing Case Update: इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 12 दिन पहले लापता हुई युवती अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उसकी फैमिली का दावा है कि अर्चना ने उनसे फोन पर बात की है। मां से भी उसकी बात हुई हुई और वह सकुशल है।
हालांकि इस मामले में ये साफ नहीं है कि फोन कहां से आया है। लापता युवती का ग्वालियर कनेक्शन भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया है।
पुलिस रवाना
पुलिस अभी किसी भी तरह के खुलासे से इंकार कर रही है लेकिन परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस अर्चना की तलाश के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि अर्चना महाराष्ट्र में हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इंदौर से अर्चना तिवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के AC कोच B3 से लापता हुई थी, वह भंवरपुर थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। जांच में पता चला है कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट बुक कराया था। इस मामले में संदिग्ध पाए जाने पर आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि अर्चना का पता लगाया जा सके।
एक इनपुट पर GRP टीम पहुंची दिल्ली
लापता अर्चना तिवारी के मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है। इस इनपुट के आधार पर, जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) की टीम दिल्ली पहुंची है। पुलिस अधिकारी अर्चना से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ करेंगे। यह माना जा रहा है कि दिल्ली में मिली जानकारी इस केस में अहम मोड़ ला सकती है।
जंगल और रेलवे ट्रैक पर सर्चिंग की
[caption id="attachment_879879" align="alignnone" width="1095"]
GRP और वन विभाग की टीम मिडघाट के घने जंगल में सर्चिंग करने उतरी थी।[/caption]
सिविल जज की तैयारी कर रही एडवोकेट अर्चना तिवारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अर्चना तिवारी की तलाश करने के लिए GRP और वन विभाग की टीम मिडघाट के घने जंगल में उतरी थी। बुधनी के मिडघाट और बरखेड़ा के बीच 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हिस्सों में 4 टीमों ने सर्चिंग की। 4 गाड़ियों के काफिले के साथ जॉइंट टीम 10 किलोमीटर अंदर जंगल में पहुंची। GRP के 18 पुलिसकर्मी और अधिकारियो के साथ तलाशी अभियान चलाया गया।
12 दिन पहले इंदौर से निकली थी अर्चना
अर्चना तिवारी 7 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हॉस्टल से निकली थी। वो इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठी थी। ये ट्रेन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर इंदौर से रवाना होती है। AC कोच B-3 में 3 नंबर सीट अर्चना तिवारी के नाम पर बुक थी। ये दरवाजे के पास की टॉप बर्थ है। जब ट्रेन भोपाल के पास पहुंची तो अर्चना ने फोन पर अपनी चाची से बात की। उस वक्त रात के 10 बजकर 16 मिनट हुए थे।
भोपाल-नर्मदापुरम के बीच क्या हुआ ?
नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से रात 10 बजकर 5 मिनट पर निकलती है। ये ट्रेन रात 11 बजकर 26 मिनट पर नर्मदापुरम पहुंचती है। भोपाल से नर्मदापुरम जाने में 1 घंटा 21 मिनट का वक्त लगता है। इस 1 घंटे 21 मिनट के वक्त में अर्चना तिवारी के साथ क्या हुआ, इस पर सस्पेंस बरकरार है।
अर्चना तिवारी मिसिंग केस में कब क्या हुआ ?
7 अगस्त – अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जाने के लिए निकली।
7 अगस्त – रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने अपनी चाची से फोन पर बात की।
7 अगस्त – नर्मदापुरम के आसपास अर्चना तिवारी का फोन स्विच ऑफ हो गया।
8 अगस्त – अर्चना तिवारी कटनी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरी। उमरिया में ट्रेन की बर्थ पर अर्चना का बैग मिला।
9 अगस्त – कटनी रेलवे पुलिस में परिजन ने अर्चना तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
11 अगस्त – पुलिस ने हॉस्टल के CCTV फुटेज खंगाले, अर्चना फोन पर किसी से बात करती नजर आई।
13 अगस्त – सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। GRP, साइबर सेल, SDRF के गोताखोरों की टीमों ने तलाश की।
14 अगस्त – अर्चना के परिवार ने GRP से मुलाकात की और कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को दिए।
16 अगस्त – ऑल इंडिया स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। प्रदेश से लेकर देशभर में अर्चना की तलाश शुरू हुई।
17 अगस्त – GRP और वन विभाग की टीम ने मिडघाट के जंगल में 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर सर्चिंग की।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस का चेतावनी पत्र, सोशल मीडिया से कार्यकर्ता हटा लें विरोधी पोस्ट, वरना होगी कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Congress-1-750x472.webp)
Madhya Pradesh Congress Warning Letter Update: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को एक चेतावनी पत्र जारी किया है। यह पत्र संगठन सृजन अभियान के तहत हुई नियुक्तियों, खासकर जिला अध्यक्षों के विरोध में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट्स को लेकर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें