Advertisment

Archana Gautam Out : शिव ठाकरे से भयंकर लड़ाई के बाद अर्चना गौतम पर एक्शन, शो से हुई बाहर

author-image
Bansal News
Archana Gautam Out : शिव ठाकरे से भयंकर लड़ाई के बाद अर्चना गौतम पर एक्शन, शो से हुई बाहर

Big Boss 16: टेलीविजन की गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस के 16 वें सीजन में कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) को बाहर कर दिया गया है बताया जा रहा कि, शिव ठाकरे के साथ भयंकर लड़ाई से एक्शन लिया गया है। बता दें कि, दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई थी।

Advertisment

रात 3 बजे शो से बाहर हुई अर्चना

आपको बताते चलें कि, शो के किसी टास्क के दौरान अर्चना गौतम की शिव ठाकरे से बहस हो गई थी। जहां पर दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी की अर्चना ने शिव को मारा इसके साथ शारीरिक हिंसा भी जमकर हुई है। बता दें कि, विवादों में घिरी अर्चना का पहले भी प्रियंका चाहर के साथ झगड़ा हो गया था। अर्चना और प्रियंका अच्छे दोस्त थे. हालांकि, जब प्रियंका नॉमिनेट हुईं, तब अर्चना ने उनका मजाक बनाया था.

सबसे मजबूत कंटेस्टेंटथींअर्चना

बताया जा रहा है कि, शो में अर्चना का खेल काफी दमदार था जहां पर गौतम बिग बॉस की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट थीं. उनका डायलॉग ‘मार मारकर मोर बना दूंगी’ लोगों को काफी पसंद आया था. अर्चना गौतम गेम में अकेले खेलने के लिए जानी जाती हैं. उनका ओपिनियन भी काफी स्ट्रॉन्ग रहता है. वह एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाती है। आपको बता दें कि, अर्चना एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी हैं. वह यूपी में साल 2022 में चुनाव लड़ चुकी हैं. अर्चना गौतम चुनाव के दौरान हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं।

Bigg Boss bigg boss 16 Bigg boss 16 contestants bigg boss 16 promo bigg boss 15 today bigg boss 16 episode bigg boss 16 full episode today bigg boss 16 live bigg boss 16 live feed bigg boss 16 live streaming today bigg boss 16 new promo bigg boss 16 new promo today bigg boss 16 promo today bigg boss 16 shukravaar ka vaar bigg boss 16 telly reporter bigg boss 16 today episode bigg boss 16 today episode promo bigg boss 16 update bigg boss season 16
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें