Advertisment

CG News: राइस मिलरों की मनमानी, चावल जमा करने की रफ्तार धीमी, कार्रवाई का भी डर नहीं

जिले में राइस मिलर मनमानी कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो गई है। खरीदे गए धान की मिलिंग के लिए राइस मिलरों ने अनुबंध करना भी शुरू

author-image
Agnesh Parashar
CG News: राइस मिलरों की मनमानी, चावल जमा करने की रफ्तार धीमी, कार्रवाई का भी डर नहीं

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में राइस मिलर मनमानी कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो गई है। खरीदे गए धान की मिलिंग के लिए राइस मिलरों ने अनुबंध करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन पूरे प्रदेश में खरीद धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान खरीदी शुरू हो गई है।

Advertisment

राइस मिलरों की लेटलतीफी

खरीदे गए धन की मिलिंग करने के लिए राइस मिलर अनुबंध करना भी शुरू कर चुके हैं। लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब तक वर्ष 2022-23 में अनुबंध का चावल शासन के पास राइस मिलरो ने जमा नहीं किया है।

हालांकि शासन ने राइस मिलों और शासन के बीच में हुए अनुबंध की नियत तिथि में चावल जमा नहीं करने पर अनुबंध की समय सीमा बढ़ा दी थी और बढ़ी हुई समय सीमा भी तीन दिन के बाद 30 नवंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी।

अभी तक 38 हजार 901 टन चावल जामा

लेकिन अभी तक 38 हजार 901 टन ही चावल जमा हो पाया है। मिलिंग का चावल FCI और नान में जमा होना है। पहले भी राइस मिलरों में गड़बड़ी पाई गई थी, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई नोटिस के आगे नहीं बढ़ी।

Advertisment

30 नवंबर के बाद वसूली कार्रवाई होगी

प्रशासन का कहना है कि एक्सटेंशन के बावजूद जिन राइस मिलरों ने चावल जमा नहीं किया है, उनका नया अनुबंध नहीं किया जा रहा है। 30 नवंबर तक धान की मिलिंग कर चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलों से वसूली की कार्रवाई की जा सकती है।

बेपरवाह राइस मिलर

लगभग 6 महीने पूर्व खाद्य विभाग ने स्थानीय राइस मिलर द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में चावल जमा करने की धीमी रफ्तार के बाद स्थानीय राइस मिलरों के गोदाम में जांच कार्रवाई की थी। जिसमें राइस मिलों के गोदाम में हजारों टन सरकारी उठाए गए धान की कमी पाई गई जो प्रदेश में सब से बड़ी कार्रवाई थी।

गोदामो में कई बार चावल की कमी

इसी वजह से स्थानीय नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामो में कई बार चावल की कमी भी हुई, इतनी बड़ी गड़बड़ी पकड़े जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने राइस मिलरो के खिलाफ कोई भी बड़ी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक ही सिमट कर रह गई, जिसकी वजह से राइस मिलों के मनमानी बढ़ी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Raipur: छत्तीसगढ़ में नई बीमारी को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट,पैनिक न होने की कही बात

MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, शपथ पर लगी लगाई एक लाख की शर्त

IPL 2024 Captain: हार्दिक पंडया नहीं शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान, जाने खेल की अपडेट

’12th Fail’ Oscars 2024: ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने मारी ऊंची छलांग, सुनकर झूम उठेंगे फैंस

Advertisment

Visa-Free Entry: मलेशिया में भारतीय पर्यटकों को 30 दिनों के लिए मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें ये खबर

गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, राइस मिलर पेंड्रा मरवाही, राइस मिलर चावल जमा तारीख, Gaurela Pendra Marwahi News, Chhattisgarh News, Rice Miller Pendra Marwahi, Rice Miller Rice Deposit Date

chhattisgarh news Gaurela pendra marwahi news Rice Miller Pendra Marwahi Rice Miller Rice Deposit Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें