इंदौर। हिंदू धर्म में दीपावली एक बड़ा पर्व माना जाता है, इस त्यौहार पर ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों के लिए जाते हैं। जिससे ट्रेनों से लेकर बसों में भी भीड़ बढ़ जाती है। वैसे भी अब दीपावली को लेकर कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में बसे पूरी क्षमता से भरकर चल रही हैं।
यहीं ट्रेनों का भी है। लेकिन मप्र के इंदौर पहुंच रहे लोग शिकायत कर रहे हैं कि बस में उन से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। बस कंडक्टरों की मनमानी के चलते यात्रियों को अतिरिक्त पैसा देना पड़ रहा है।
विभिन्न शहरों से इंदौर पहुंच रहे लोग
बता दें कि हैदराबाद, पुणे और मुंबई से लगातार ही यात्री इंदौर पहुंच रहे हैं। इन यात्रियों की शिकायत है उनसे तय किराए से दोगुना किराया लिया गया है। वहीं अब मप्र के विभिन्न जिलों में चल रही बसों में भीड़ बढ़ने लगी स्थानीय लोग भी इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उनसे भी किराए के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूल जा रहे हैं।
इस तरह अचानक बढ़ाया किराया
मालूम हो कि मप्र के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी करने के लिए जाते हैं, त्योहारों पर ये लोग महीनों पहले ही टिकट लेने की जुगत में लग जाते हैं लेकिन बावजूद इसके बहुत से ऐसे लोग भी रह जाते हैं जिनको टिकट नहीं मिल पाता है। मजबूरी में अंतिम समय में बस द्वारा सफर करना पड़ता है। दीपावली के दौरान बसों का किराया भी दोगुना पहुंच है।
मुंबई से इंदौर का किराया 3500 से 6000 तक
यात्री अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजूबर है। मुंबई से इंदौर का किराया 9 से 11 नवंबर के बीच 3500 से 6000 के करीब पहुंच चुका है। यही हाल अन्य शहरों से इंदौर आने वाली बसों के है। सभी में आने का किराया दोगुना हो चुका है।
परिवहन विभाग ने बुलाई बैठक
त्योहार के दौरान बसों के अधिक किराया वसूलने को लेकर परिवहन विभाग ने बस आपरेटरों की बैठक बुलाई। आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि बस आपरेटरों की बैठक लेकर सभी से अधिक किराया नहीं वसूलने की हिदायत दी गई है।
आपरेटरों का कहना है कि एक तरफ से बसें खाली जाती हैं, इसलिए दूसरी तरफ से अधिक किराया लेते है। इंदौर-खंडवा, इंदौर-होशंगाबाद, खरगोन रूट पर भी बसों में ओवलोडिंग और अधिक किराये को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
विमान किराया भी आसमान छू रहा
दीपावली के तीन दिन पहले विमान किराया भी आसमान छू रहा है। दीपावली से पहले 9, 10 और 11 नवंबर को विमान किराया दोगुना पहुंच चुका है। मुंबई से इंदौर का किराया 11 हजार के करीब है, जबकि सामान्य दिनों में 5500 में टिकट मिल जाता है।
पुणे से इंदौर का किराया 12 हजार पहुंच चुका है। बेंगलुरु का किराया 11 हजार और अहमदाबाद से इंदौर आने का किराया भी 10 हजार के पार पहुंच चुका है। सामान्य दिनों में अहमदाबाद से आने में 4200 रुपये के करीब टिकट मिलता है।
ये भी पढ़ें:
Rabri Recipe: इस दिवाली मेहमानों को परोसे रबड़ी, यहां है बनाने कि आसान रेसिपी
WhatsApp: व्हाट्सएप पर भी आएंगे एड्स, लॉन्च किया जाएगा सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें पूरी खबर
Career Tips: कम समय में करियर को दें नया आयाम, अभी फॉलो करें ये 5 करियर टिप्स
Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में इन वर्गों के आरक्षण में किया इजाफा, जानिए विधेयक में क्या कहा
Dhanteras 2023: धनतेरस पर कैसे और कहां करना चाहिए दीपदान, यहां जानें सही तरीका
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, दीपावली पर्व 2023, इंदौर बसों का दोगुना किराया, इंदौर यात्री परेशान, Indore News, MP News, Diwali Festival 2023, Indore bus fares doubled, Indore passengers upset