Advertisment

AR Rahman ने लिया तलाक: आखिर क्यों 25-40 साल साथ रहने के बाद बुजुर्ग ले रहे तलाक? जानें कारण

AR Rahman And His Wife Saira Banu Divorce (Grey Divorce) Explained; देश में 'ग्रे तलाक' के खतरे बढ रहे हैं यानि बुजुर्ग दंपति 25 से 40 साल अपने पार्टनर के साथ रहने के बाद रिश्तों से अलग होना।

author-image
Shashank Kumar
AR Rahman Divorce

AR Rahman Divorce: इन दिनों देखा जा रहा है कि देश में 'ग्रे डिवोर्स' के खतरे बढ रहे हैं यानि बुजुर्ग दंपति 25 से 40 साल अपने पार्टनर के साथ रहने के बाद रिश्तों से अलग होने की कोशिश कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू का अलग होना है। जिसमें दोनों ने 29 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का प्लान बनाया है।

Advertisment

29 साल बाद टूटा AR Rahman का रिश्ता

संगीत के क्षेत्र के बेताज बादशाह और ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman Divorce) को कौन नहीं जानता। मंगलवार को एक बार फिर संगीतकार सुर्खियों में आ गए वजह था- 29 साल पुराने रिश्ते का अंत।

एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (47) ने शादी के करीब तीन दशक के बाद अलग होने का निर्णय कर लिया है। दोनों के बीच तलाक का ऐलान खुद सायरा बानू ने अपने वकील के जरिए किया।

हालांकि इससे बाद सायरा ने सभी से अपनी प्राइवेसी की मांग भी की है। उन्होंने कहा- हमने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव आने के बाद लिया है।' एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा बानू से निकाह किया था, तब सायरा सिर्फ 28 साल की थी। बता दें, दोनों के दो बेटियां औऱ एक बेटा भी है।

Advertisment

एआर रहमान के तलाक के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर शादी के 29 साल बाद दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो दोनों के अलग होने की वजह बन गया।

हालांकि हाल के कुछ वर्षों में तो ऐसे केस काफी मात्रा में बढे हैं जब देखा गया है कि बुजुर्ग दंपतियों के बीच अलगाव की भावना उत्पन्न हुई है।

ये भी पढ़ें: Raipur By Election: नतीजों से पहले EVM पर तकरार,Deepak Baij ने कहा EVM पर हमें भरोसा पहले भी नहीं था

Advertisment

25 से 40 साल बाद अलग हो रहे बुजुर्ग

यह काफी अजीबोगरीब केस स्टडी है, जिसमें देखा गया है कि 25 से 40 साल साथ रहने के बाद बुजुर्ग दंपति अलग होने का प्लान बना रहे हैं।

बता दें, ऐसे मामलों को ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) कहा जाता है, जिसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोग अपने रिश्तों को खत्म करते हैं। हालांकि इसकी बड़ी वजह बुजुर्गों का खाली घर बताया जा रहा है। यानि उनके बच्चे अलग रहते हैं या विदेश चले गए हैं।

इसके अलावा वित्तीय तनाव, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, लगाव खत्म होना और दंपति की अपेक्षाएं पूरी ना होना दूसरे कारणों में शामिल है।

Advertisment

इसलिए अकेलेपन के कारण पति-पत्नी में भी नहीं बन पा रही है और दोनों के बीच रिश्ते टूट रहे हैं। इन मामलों में यह भी देखा गया है कि इन मामलों में ज्यादातर रिश्तों में सहमति से तलाक हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि 5 साल पहले ऐसे केस मुश्किल से 5% ही आते थे, लेकिन अब यह 10% हो गई है यानि दोगुनी। इंदौर की फैमिली कोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से अक्टूबर 2024 की अवधि में 2426 नए केस आए, जिसमें करीब 250 केसों में लोगों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी।

ये भी पढ़ें: AR Rahman Concert: ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हुआ बवाल, फैंस भड़के-लोगों का घुटने लगा दम

AR Rahman Saira Banu Gray Divorce Trend Elderly Couples Divorce Senior Couple Separation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें