Advertisment

कमला हैरिस के लिए एआर रहमान ने किया गाना रिकॉर्ड: यूएस में भारतवंशियों का समर्थन लेंगे, आज रात यूट्यूब पर होगा रिलीज

Ar Rahman Kamala Harris: कमला हैरिस के लिए एआर रहमान ने किया गाना रिकॉर्ड, यूएस में भारतवंशियों का समर्थन लेंगे, आज रात यूट्यूब पर होगा रिलीज

author-image
BP Shrivastava
Ar Rahman Kamala Harris

Ar Rahman Performance for Kamala Harris: इंडियन म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में 30 मिनट का एक वीडियो परफॉरमेंस रिकॉर्ड किया है। यह वीडियो हैरिस की सपोर्टर एशियन अमेरिकन एंड पेसिफिक आईलैंडर्स (AAPI) विक्टरी फंड संस्था ने रिकॉर्ड करवाया है। इस वीडियो का 13 अक्टूबर यानी आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार 14 अक्टूबर सुबह 5 बजे) AAPI के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Advertisment

कई स्टार कमला हैरिस के लिए कैंपन कर चुके

कमला हैरिस के समर्थन में दुनियाभर के स्टार अपने-अपने तरह से परफॉरमेंस कर रहे हैं। इसी क्रम में
एआर रहमान (Ar Rahman Kamala Harris) दक्षिण एशिया से पहल की है। वे पहले इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं, जो हैरिस का समर्थन कर रहे हैं। इनसे पहले पॉप स्टार स्विफ्ट भी कमला हैरिस के लिए समर्थन की अपील कर चुकी हैं।

यहां बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में भारतीय मूल की कमला डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं। वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की दावेदार हैं।

प्रोग्राम का वीडियो टीजर रिलीज

AAPI विक्टरी फंड एक राजनीतिक कमेटी है जो एशियाई और अमेरिकी लोगों को एकजुट करने का प्रयास करती है। AAPI विक्टरी फंड के चेयरपर्सन, शेखर नरासिम्हन का कहना है कि इस परफॉरमेंस के साथ एआर रहमान ने अमेरिका में प्रगतिशील विचारधारा वाले लीडर्स और आर्टिस्टों के साथ अपनी आवाज जोड़ी है। यह केवल एक म्यूजिकल प्रोग्राम नहीं है, यह हमारी समुदाय के लोगों से अपील है कि वे एकसाथ जुडे़ं और अपने भविष्य के लिए वोट (Ar Rahman Kamala Harris)  दें।

Advertisment

वीडियो में हैरिस को वोट देने की अपील भी

जानकारी के मुताबिक इससे पहले एआर रहमान और इंडियास्पोरा के चेयरमैन एमआर रंगास्वामी का वीडियो टीजर भी रिलीज हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो में रहमान के कुछ फेमस गाने चलाए जाएंगे। इसके साथ ही हैरिस को वोट देने की अपील भी की (Ar Rahman Kamala Harris) जाएगी।

पॉप स्टार स्विफ्ट ने भी की कमला हैरिस को वोट की अपील

publive-image

फेमस पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट भी अपने इंस्टाग्राम पर कमला हैरिस को समर्थन की अपील कर चुकी हैं। टेलर स्विफ्ट ने 10 सितंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था- मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना वोट दूंगी। वे अधिकारों के लिए लड़ने वाली महिला हैं।

टेलर स्विफ्ट ने कमला को एक टैलेंटेड और कॉन्फिडेंट लीडर बताया था। टेलर स्विफ्ट के इंस्टाग्राम पर 283 मिलियन (28.30 करोड़) फॉलोअर्स हैं। इससे पहले ग्रैमी अवॉर्ड विनर मेगन स्टैलियन भी कमला हैरिस की एक रैली में परफॉर्म कर चुकी हैं।

Advertisment

कमला के लिए इंडियन कम्युनिटी कर रही चुनाव कैंपेन

अमेरिका में इंडियन कम्युनिटी के लोगों ने कमला हैरिस के लिए इलेक्शन कैंपेन शुरू कर दिया है। लोगों ने 3 सितंबर को नॉर्थ कैरोलिना, जार्जिया, मिशिगन, पेंसिलवेनिया सहित कई प्रांतों में कमला हैरिस के समर्थन में रैलियां कीं। अमेरिका होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में करीब 21 लाख से अधिक इंडियन-अमेरिकन वोटर्स हैं। जो चुनाव के हिसाब से बड़ा महत्वपूर्ण आंकड़ा (Ar Rahman Kamala Harris) है।

कमला के लिए इंडियन कम्युनिटी कर रही चुनाव कैंपेन

अमेरिका में इंडियन कम्युनिटी के लोगों ने कमला हैरिस के लिए इलेक्शन कैंपेन शुरू कर दिया है। लोगों ने 3 सितंबर को नॉर्थ कैरोलिना, जार्जिया, मिशिगन, पेंसिलवेनिया सहित कई प्रांतों में कमला हैरिस के समर्थन में रैलियां कीं। अमेरिका होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में करीब 21 लाख से अधिक इंडियन-अमेरिकन वोटर्स हैं। जो चुनाव के हिसाब से बड़ा महत्वपूर्ण आंकड़ा (Ar Rahman Kamala Harris) है।

[caption id="attachment_679432" align="alignnone" width="755"]publive-image अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित किया।[/caption]

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों का कहना है कि कमला हैरिस की मां इंडियन हैं और उन्हें वह विरासत और संस्कृति मिली है। उन्हें लगता है कि हम इंडियन-अमेरिकन्स को पार्टी लाइन से परे हटकर कमला का समर्थन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CRPF जवानों से भरी बोलेरो पलटी: एक की गई जान, बालाघाट में सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

एक रिपोर्ट बताती है कि कमला को भारतीय मूल से जुड़ाव का फायदा मिल रहा है। ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर कैमरून केरी का मानना ​​है कि कमला हैरिस को इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी से अच्छा समर्थन मिल रहा है। कम्युनिटी के लोग बड़ी संख्या में कमला के लिए उत्साहित हैं और उनके इलेक्शन कैंपेन से जुड़े हुए(Ar Rahman Kamala Harris)  हैं।

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ में आने की अफवाहों के बीच निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा?

International News इंटरनेशनल न्यूज एआर रहमान AR Rahman AR Rahman's performance for Kamala Harris US election presidential candidate Kamala Harris song released on YouTube Kamala Harris's election campaign Election campaign for Kamala Harris Pop Star Taylor Swift कमला हैरिस के लिए एआर रहमान का परफॉरमेंस अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति की उम्मीदवार कमला हैरिस गाना यूट्यब पर रिलीज कमला हैरिस की चुनाव कैंपेन कमला हैरिस के लिए इलेक्शन कैंपेन पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें