New Train Stoppage
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि निरंतर प्रयासों सेसंत हिरदाराम नगर के निवासियों की सहूलियत को देखते हुए अब यह गाड़ियां भी संत हिरदाराम नगर पर रुकेगी। हुजूर विधानसभा के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन पर 5 ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है। *विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की मांग और अनवरत प्रयासों से केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने संत हिरदाराम नगर को 5 ट्रेनों के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है। अब,
Approval of stoppage of 5 trains
– पंचवेली एक्सप्रेस
– भोपाल – दाहोद पैसेंजर
– इंदौर बिलासपुर
– मदुरे-बीकनेर अनुवृत एक्सप्रेस
– भोपाल – इंदौर पैसेंजर
Sant Hirdaram Nagar
ये सभी ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर में स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों के स्टॉपेज से संत नगर वासियों सहित भोपाल के नागरिकों को संत नगर के ट्रेन रूट से आवागमन में सहूलियत होगी। इससे न केवल नागरिक सुविधाओं के द्वारा खुलेंगे बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। संत नगर को इस महनीय उपलब्धि के लिए माननीय रेल मंत्रालय का हार्दिक आभार।
see list of trains