Advertisment

CSVTU में कुलपति की नियुक्ति: प्रो. सच्चिदानंद शुक्‍ला कौन है? जिन्‍हें दिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का चार्ज

CSVTU New Vice Chancellor: प्रो. सच्चिदानंद शुक्‍ला कौन है? जिन्‍हें दिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का चार्ज

author-image
Sanjeet Kumar
CSVTU New Vice Chancellor

CSVTU New Vice Chancellor

CSVTU New Vice Chancellor: छत्‍तीसगढ़ रायपुर की CSVTU में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है। यहां प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को कुलपति बनाया गया है। शुक्‍ला पं. रविशंकर विवि में कुलपति हैं। इसको लेकर राजभवन ने आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल को स्वामी विवेकानंद (CSVTU New Vice Chancellor) तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई का कुलपति बनाया है। इसको लेकर राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला वर्तमान में रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। राजभवन की अधिसूचना के अनुसार प्रोफेसर शुक्ल अगले आदेश तक या फिर अगले छह महीने के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति रहेंगे।

छह माह बाद नए कुलपति की तलाश

Raj Bhavan Chhattisgarh issued order

इस तकनीकी यूनिवर्सिटी (CSVTU New Vice Chancellor) के कुलपति मुकेश कुमार वर्मा का कार्यकाल खत्‍म हो गया है। इसके चलते CSVTU में कुलपति का पद रिक्‍त था। इसी के चलते प्रो शुक्ला को कुलपति बनाया गया है। इस बीच नए कुलपति की तलाश कर ली जाएगी। बता दें कि अभी इस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन भी होगा। जहां राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: रामगढ़ पहाड़ी पर सीता बेंगरा गुफा: भगवान राम और सीता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें क्‍या है यहां का इतिहास

Advertisment

कौन है प्रोफेसर सच्चिदानंद

प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला अयोध्या (CSVTU New Vice Chancellor) राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एचओडी रहे हैं। इसके बाद उन्हें रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी कुलपति नियुक्‍त किया गया। अब उन्हें अधिकतम छह महीने के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटी दुर्ग के कुलपति का चार्ज सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में रावण दहन: बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन आज, राजधानी में इन सड़कों पर जाने से बचें

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news दुर्ग न्यूज भिलाई न्यूज CSVTU New Vice Chancellor CSVTU स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई Professor Sachchidanand Shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें