Chhattisgarh: एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की थी। जिसमें कई नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं, अब कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा ने नए नियुक्तियों को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें… Bhopal: GNM के रिजल्ट पर लगी रोक, एमपी नर्सिंग काउंसिल ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन की बड़ी बैठक गुरुवार को आयोजित की गई थी। बैठक में शामिल होने के लिए कुमारी सेलजा भी रायपुर पहुंची। बैठक में कई बड़े नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्तियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना है कि स्थानीय नेताओं ने अपनी मनमानी की और प्रदेश संगठन की कमान संभाल रहे बड़े नेताओं को इस नियुक्ति की जानकारी नहीं दी गई।
रवि घोष को महामंत्री प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाए
उधर, बैठक में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा ने मोहन मरकाम के आदेश के खिलाफ जाते हुए प्रदेश कांग्रेस में की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया। उन्होंने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी, प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए। वहीं माना जा रहा है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस महामंत्रियों की नियुक्तियां नए सिरे से की जा सकती है।
इससे पहले बीते दिन ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार दिया गया था। जिसमें प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन की जिम्मेदारी अरुण सिसोदिया, महामंत्री रवि घोष बस्तर संभाग प्रभारी, महामंत्री अमरजीत चावला रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रभारी, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव प्रभारी, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला मोहला मानपुर प्रभारी, महामंत्री यशर्वधन राव प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें… SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सिएचएसएल टीयर- 2 का एडमिट कार्ड जारी , देखें परीक्षा की तारीख