Advertisment

BPSC Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए अब इतने तारीख तक करें आवेदन, बढ़ी अंतिम तिथि

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कि अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। बिहार में अलग-अलग विषयों के लिए...

author-image
Bansal News
BPSC 69th Recruitment: बिहार में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, जानें योग्यता

BPSC Teacher Vacancy 2023: बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कि अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। बिहार में अलग-अलग विषयों के लिए 170461 रिक्त पद खाली है, जिसको बिहार लोक सेवा आयोग भरने जा रहा है।

Advertisment

इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के लिए कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के लिए 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के लिए 57602 पद रिक्त हैं, जिसको प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:MPESB Recruitment: मध्यप्रदेश ग्रुप 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कैसे करें आवेदन

सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू कर दी गयी है।

Advertisment

बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट है: bpsc.bih.nic.in

क्या है आवेदन करने कि योग्यता?

प्राइमरी टीचर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और बीएड होनी चाहिए या एलेमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होनी चाहिए।

टीजीटी: संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री या बीएड डिग्री होनी चाहिए। STET पेपर 1 परीक्षा पास होना जरूरी है।

पीजीटी: संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री और बीएड होना जरूरी है। जो उम्मीदवार मास्टर डिग्री में 55% प्राप्त कर बीएड या एमएड किये हैं वो भी अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:MP HC Recruitment: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में ‘ग्रुप डी’ के पद पर भर्ती जल्द, जानें उम्र सीमा

आयु सीमा 

न्यूनतम आयु:

— प्राथमिक शिक्षक: इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

— टीजीटी/पीजीटी: इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

अधिकतम आयु:

— पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

कब तक करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी। जिसको बढ़ाकर अब 15 जुलाई 2023 कर दी गई है आवेदक तय तिथि से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

परीक्षा की तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा कि तिथि की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 के बिच किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Asian Athletics Championship: डोप टेस्ट, खिलाड़ियों के नाम वापस लेने बावजूद भारत को एशियाई एथलेटिक्स में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Nothing Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा नथिंग का नया मॉडल, जानें फीचर्स

Commonwealth Weightlifting Championship: कैसा जलवा बिखेरेगें वेटलिफ्टिंग के जांबाज, विजेता चानू नहीं लेगी हिस्सा

Surat News: सूरत एयरपोर्ट पर  25 करोड़ रुपये के सोना तस्करी मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Jee Le Zara: अनुष्का ने फिल्म करने से किया इनकार, अब कौन बनेगा प्रियंका चोपड़ा का रिप्लेसमेंट

bpsc tecaher vacancy, bihar teacher vacancy extended date, bihar teacher vacancy last date, bpsc recruitment, bihar teacher vacancy last age,BPSC Teacher Vacancy  

BPSC Recruitment bihar teacher vacancy extended date bihar teacher vacancy last age bihar teacher vacancy last date bpsc tecaher vacancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें