Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस महीने में महिलाएं मेहंदी लगाना एक प्रमुख परंपरा के रूप में मनाती हैं। मेहंदी को शुभ और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सावन में मेहंदी की खुशबू और उसके डिज़ाइन इस मौसम को और भी खास बना देते हैं.
महिलाएं विशेष रूप से तीज और राखी जैसे त्योहारों पर अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी रचाती हैं. यह न केवल सौंदर्य को बढ़ाता है बल्कि इसके ठंडक देने वाले गुण गर्मियों की तपिश से राहत भी प्रदान करते हैं. सावन में मेहंदी का रचाव उत्सव और उमंग को बढ़ावा देता है, जिससे पूरा माहौल हरा-भरा और खुशहाल हो जाता है.
अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहीं हैं तो आप शिव-पार्वती से प्रेरित मेहँदी लगा सकते हैं.
पार्वती मेहंदी डिज़ाइन
आप अगर कुछ नया डिज़ाइन लगाना चाहते हैं तो आप पार्वती शिव जी की पूजा और अभिषेक करते हुए वाली डिज़ाइन लगा सकते हैं. ये छोटी सी डिजाईन आपके हाथों को और खूबसूरत बना सकती है.
शिव मंत्र मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप ज्यादा भराव वाली मेहँदी नहीं लगाना छाती हैं तो आप सिंपल शिव मंत्र वाली मेहंदी लगा सकती हैं. इसमें आपको ज्यादा म्हणत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ये आसानी से बहुत कम समय में लग जाएगी.
श्रृंगार वाली मेहंदी डिज़ाइन
अगर आपको हाथ भरकर मेहँदी लगाना पसंद है तो आप महिला के श्रृंगार वाली मेहंदी लगा सकती हैं. ये डिजाईन बारीकी के कारण हाथों पर बहुत खूबसूरत लगती है.
शिव मंदिर डिज़ाइन मेहंदी
अगर आप कोई क्रिएटिव डिज़ाइन लगाना चाहती हैं तो आप शिव मंदिर और शिवलिंग वाली सुन्दर डिज़ाइन लगा सकते हैं. इसमें आप भगवान शिव की आकृति भी जोड़ सकते हैं.
फ्लोरल शिवजी मेहँदी डिजाइन
अगर आप सोमवार के लिए सिंपल और एलिगेंट डिजाईन चाहती हैं तो आप शिवजी का आधे चेहरे के साथ फ्लोरल डिज़ाइन लगा सकती हैं.
शिव डमरू मेहंदी डिजाइन
सावन में लोकप्रिय हैं, इनमें शिव के डमरू और मंदिर के डिजाइन शामिल करें। त्रिशूल, लिंगम, और नंदी जैसे प्रतीकों को भी दिखाएं। ये डिजाइंस बेहद ट्रेंडी हैं.
ये भी पढ़ें: