/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Sagar-University-Admission-News.webp)
Sagar University Admission News: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रवेश के लिए पंजीयन भी शुरू हो गए हैं।
अंतिम तारीख 30 सितंबर है। किसी भी विषय में कक्षा-12वीं पास विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें पंजीयन कराना जरूरी है।
पहले साल में 30 सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इन पर भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा। इस वर्ष नॉन सीयूईटी अभ्यर्थी भी प्रवेश के पात्र होंगे। यानी जिन विद्यार्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट नहीं दिया है, वे भी इसमें प्रवेश ले सकेंगे।
पत्रकारिता में यूजी डिग्री करने में बचेगा एक साल
अभी तक सागर विश्वविद्यालय में संचालित पत्रकारिता का स्नातक पाठ्यक्रम एक साल का था। जिसमें विद्यार्थी स्नातक करने के बाद ही प्रवेश ले पाते थे। ऐसे में यदि कोई विद्यार्थी सागर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री करता था तो
स्नातक के तीन साल और उसके बाद एक साल पत्रकारिता में स्नातक के मिलाकर कुल 4 साल में उसकी डिग्री पूरी हो पाती थी। परंतु अब सीधे 12वीं के बाद तीन साल का कोर्स करने पर पत्रकारिता की डिग्री करने में एक साल बचेगा।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें