Advertisment

Raisin Water: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं किशमिश का पानी, वापस लौटेगी खोई चमक

चेहरे को हेल्दी रखने के लिए आप किशमिश के पानी का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आयरन, विटामिन-ई, विटामिन-सी, पौटेशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

author-image
Bansal News
Raisin Water: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं किशमिश का पानी, वापस लौटेगी खोई चमक

 Raisin Water For Glowing Skin: चेहरे को हमेशा खिला-खिला और चमकदार रखना आसान नहीं होता है इसका कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं और अक्सर होने वाली पिंपल्स-कील मुंहासों की समस्या होती है। ड्रायफ्रूट्स का सेवन करने से तो आपको आतंरिक मजबूती मिलती है लेकिन त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए इनका प्रयोग कर सकते है।

Advertisment

चेहरे के लिए असरदार होता है किशमिश का पानी

यहां पर चेहरे को हेल्दी रखने के लिए आप किशमिश के पानी का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आयरन, विटामिन-ई, विटामिन-सी, पौटेशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को हेल्दी बनाते है। चेहरे की इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप किशमिश वाला पानी लगाएं आराम मिलेगा।

1- चेहरे को बनाता है चमकदार

यहां पर चेहरे को चमकता और दमकता बनाने के लिए आप किशमिश वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते है इसे लगाने से चेहरा हेल्दी बनता है।

Free photo dried raisins in bowl on table

2- त्वचा में बनाएं रखें नमी

यहां पर त्वचा में नमी बनाए रखने का काम किशमिश वाला पानी करता है इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मददगार है। इसके अलावा चेहरे पर अनचाहे डार्क स्पॉट और कील मुहांसे दूर कर त्वचा को चमकदार बनाता है।

Advertisment

3- टोनर के रूप में करता है काम

आपको बताते चलें, त्वचा के लिए किशमिश में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं, इसके लिए किशमिश का पानी टोनर के रूप में चेहरे पर लगा सकते हैं।

Free photo portrait of a young woman pouring serum on her hand

4- त्वचा को बनाता है मुलायम

यहां पर त्वचा पर अगर आप किशमिश वाला पानी हफ्ते में एक या दो बार लगाते है तो त्वचा मुलायम बनती है। पानी से त्वचा की बनावट में भी सुधार होती है।

कैसे तैयार करें किशमिश वाला पानी

यहां पर किशमिश वाला पानी तैयार करने के लिए आप सबसे पहले 10 से 15 किशमिश लें और इसे अच्छी तरह धो लें। इसके बाद आव धुली हुई किशमिश को कांच के कंटेनर में  निकालकर रखें।यहां पर एक कप गुनगुना पानी डालें। इसे रात भर के लिए पानी में भीगने के लिए छोड़ दें। अगले दिन इस पानी को छान लें और इसे टोनर के रूप में चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

आपको इस पानी असरदार फायदा दिखने लगता है।

ये भी पढ़ें

Singapore: विपक्षी सांसद ने भारतीय मूल के मंत्री ईश्वरन को संसद से निलंबित करने की मांग की

Youth Cancer Cases: युवाओं में तेजी से बढ़ रहे है कैंसर के मामले, इस हेल्थ रिसर्च में हुआ खुलासा

G20 Summit: क्या खाएंगे जी-20 के मेहमान, थाली में क्या होगा खास? देखें व्यंजनों की लिस्ट

Advertisment

MP Panna News: पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में महारानी जीतेश्वरी देवी को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Pak Actress Nausheen-Kangana: कंगना से मिलकर थप्पड़ मारना चाहती है ये पाक एक्ट्रेस नौशीन, जानें क्यों कहा ऐसा

skin care tips, Raisin Water Benefits, Raisin Water, glowing skin, beauty, beauty tips, home remedies, Raisin Water for glowins skin,

home remedies beauty tips glowing skin beauty skin care tips Raisin Water Raisin Water Benefits Raisin Water for glowins skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें