/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/koalr-news.jpg)
भोपाल। 25 मार्च से पूरे प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के फॉर्म (ladli behna yojana form mp) तेजी से भरे जा रहे है। फॉर्म भरते समय कभी कभी सर्वर की समस्या के कारण महिलाओं के आवेदन नहीं हो पाते। ऐसे में महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है,लेकिन अब इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
Kamal Nath बोले चुनाव में इस समाज को दिया जाएगा प्रतिनिधित्व, सीएम को लेकर कही ये बात
[caption id="attachment_209545" align="alignnone" width="1355"]
ladli behna yojana form[/caption]
दो दिन नहीं भरे जाएंगे फॉर्म
लाड़ली बहना योजना के आवेदन और ई-केवायसी शनिवार और रविवार यानि 15 और 16 अप्रैल को नहीं हो सकेंगे। दरअसल, ई- केवायसी, आधार लिंकेज और डीबीटी इनेबल्ड के लिए पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। जिससे की सर्वर में बार-बार दिक्कत और रफ्तार धीमी होने के समस्या को दूर किया जा सके।
25 मार्च से भरना शुरू हो गए फाॅर्म
एमपी में बीजेपी का Ladli Behna Yojana मास्टर स्ट्राॅक यानी लाड़ली बहना योजना के फाॅर्म 25 मार्च से भरना शुरू हो गए है। लाड़ली बहना योजना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। इस योजना पर निगरानी के लिए हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना की घोषणा भी सीएम शिवराज कर चुके हैं।
Minister Vishwas Sarang: दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी कांग्रेस,कमलनाथ को करनी चाहिए फिक्र
कलेक्टर ने केवाईसी केन्द्रों का निरीक्षण किया था
[caption id="attachment_209546" align="alignnone" width="1094"]
ladli behna yojana form[/caption]
कलेक्टर आशीष सिंह ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत बनाए गए केवाईसी अपडेशन केंद्र / केवाईसी केन्द्रों का निरीक्षण लगातार कर रहे है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना के लिए आ रही महिलाओं के लिए बैठने एवं पीनें का पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
Darshan Raval Bhopal:एमपी में बनेगा टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म, सिंगर बोले, बर्थडे पर करूंगा पौधारोपण
[caption id="attachment_209544" align="alignnone" width="1372"]
ladli behna yojana form[/caption]
अपडेशन नहीं हो पा रहा था
दो दिन पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार क्षेत्र स्थित केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण किया था। यहां कई महिलाओं द्वारा आधार और समग्र आईडी का डाटा आपस में लिंक नहीं होना पाया गया जिससे इनका अपडेशन नहीं हो पा रहा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें