CG Job Aanganwadi Bharti 2024: एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अम्बिकापुर, खैरागढ़ और राजनांदगांव (शहरी) में सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।
सहायिका पद पर भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आंगनबाड़ी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
अम्बिकापुर आंगनबाड़ी भर्ती
बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर ग्रामीण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 02 रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 26 नवम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होनें बताया कि में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती गंगापुर वार्ड क्रमांक 47 के आंगनबाड़ी केंद्र सड़कपारा एवं हर्राटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र महुआपरा एक में होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर ग्रामीण से प्राप्त कर निर्धारित अंतिम तिथि तक परियोजना कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।
राजनांदगांव आंगनबाड़ी भर्ती
एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना (Integrated Child Development Services) राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में सहायिका पद हेतु 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।
सहायिका पद पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) जिला राजनांदगांव में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
खैरागढ़ आंगनबाड़ी भर्ती
एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ के अंतर्गत, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
परियोजना खैरागढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 5 पद रिक्त हैं, इसके अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के लिए बरपेलाटोला, परसाही, कटेमा, बोरला,मौहाढार में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन 4 सितंबर से 19 सितंबर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी खैरागढ़ में स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक द्वारा जमा कर सकते है, आवेदन प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि के बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ से संपर्क किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त
Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई