Advertisment

CM Seekho Kamao Yojana: "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना" में आज से आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रोसेस

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज द्वारा युवाओं को साधने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
CM Seekho Kamao Yojana:

भोपाल। CM Seekho Kamao Yojana: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सीएम शिवराज द्वारा युवाओं को साधने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। ‘लर्न एंड अर्न’ की तर्ज पर शुरू की जा रही इस योजना में युवाओं को रोजगार देने की बात कही जा रही है। इस योजना में युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस स्कीम में सीखने के दौरान युवाओं को नियम के अनुसार राशि भी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना के बाद इस स्कीम के माध्यम से युवाओं को साधने का प्रयास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है।

Advertisment

1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत 

बीते महीने ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ (CM Seekho Kamao Yojana) की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई थी। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।

7 जून से हुए थे संस्थाओं के पंजीयन

इस नई योजना में ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के पंजीयन 7 जून से शुरू हो चुके हैं। वहीं, युवाओं का पंजीयन 15 जून यानि आज से शुरू होने जा रहा है। इसके एक महीने बाद 15 जुलाई से युवाओं का प्लसमेंट भी शुरू हो जाएगा। तो वहीं 31 जुलाई को ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं और राज्य शासन के बीच अनुबंधन होगा। एक अगस्त से इस योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया जाएगा।

Advertisment

ये होगा प्रशिक्षण

योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश (MP News) राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र- प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdr.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी, इसमें समय समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

प्रशिक्षाणर्थी की पात्रता और योग्यता

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (CM Seekho Kamao Yojana) में प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जो मध्यप्रदेश का निवासी हो।
  • अभ्यार्थियों को कक्षा 12 वीं पास या आईटीआई या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए।

ऐसे करें पंजीयन 

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (CM Seekho Kamao Yojana) हेतु आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरें।
  •  MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे।
  •  आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े।
  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे।
  •  समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे।
  •  आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा।
  •  अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे। आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमें से आप कोई कोर्स को चुन सकते है। अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है।
  • प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण ब किया जाएगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Advertisment

प्रतिष्ठान के लिए पात्रता

  • प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है।
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो ।
  • यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति आदि।

प्रशिक्षणार्थियों को ये होगा लाभ

  • उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।

एक नजर में जानें योजना - CM Seekho Kamao Yojana

12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे।
करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।
लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा।
काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा।
12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।
ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा।
डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा।
इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
1 अगस्त से बच्चों का काम करना शुरू जाएगा।

Advertisment
How to Apply Application starts from today in "Chief Minister Seekho Kamao Yojana" mukhya mantri seekho kamao yojna me aavedan kaise karen qualification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें