Advertisment

CUET-UG Application : आज से शुरू हो जाएगे दूसरे चरण के लिए आवेदन ! 12 मार्च रहेगी अंतिम तारीख

केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार की रात से शुरू होकर 12 मार्च तक जारी रहेगी।

author-image
Bansal News
CUET-UG Application : आज से शुरू हो जाएगे दूसरे चरण के लिए आवेदन ! 12 मार्च रहेगी अंतिम तारीख

नई दिल्ली। CUET-UG Application  केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार की रात से शुरू होकर 12 मार्च तक जारी रहेगी। विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है।

Advertisment

कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए शहर के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी।

मई, 2023 के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।’’गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा, न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर।

cucet 2022 application form cucet application form cucet application form 2022 cucet application form date cuet 2022 application cuet 2022 application form cuet 2023 application form cuet application fom cuet application form cuet application form 2022 cuet application form 2023 cuet application last dae cuet applications cuet exam 2023 application form cuet ug application form du application form 2022 how to fill cucet application form 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें