नई दिल्ली। CUET-UG Application केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार की रात से शुरू होकर 12 मार्च तक जारी रहेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है।
कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए शहर के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी।
मई, 2023 के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।’’गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा, न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर।