Advertisment

State Eligibility Test 2024: CG SET परीक्षा में ये अपडेट, Assistant Professor बनने के लिए इस तारीख तक Application

State Eligibility Test 2024: CG SET परीक्षा में ये अपडेट, Assistant Professor बनने के लिए इस तारीख तक Application भरें

author-image
Sanjeet Kumar
State Eligibility Test 2024: CG SET परीक्षा में ये अपडेट, Assistant Professor बनने के लिए इस तारीख तक Application

   हाइलाइट्स

  • सेट के लिए 13 मई से आवेदन शुरू
  • 21 जुलाई को प्रदेश में होगी परीक्षा
  • असिस्‍टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती
Advertisment

State Eligibility Test 2024: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य पात्रता परीक्षा लंबे इतजार के बाद हो रही है। इस परीक्षा की तैयारी युवा कई सालों से कर रहे हैं।

पिछली बार यह परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी। इसके बाद अब आयोजित की जाएगी। असिस्‍टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Bharti) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह अच्‍छी खबर है।

सीजी सेट परीक्षा-2024 (State Eligibility Test 2024) के लिए नया अपडेट यह है कि 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं।

Advertisment

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 जून तय की गई है। सजी सेट (CG SET 2024) की परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इस तारीख में यदि कोई बदलाव होता है तो यह निर्णय व्‍यापामं (CG Vyapam) के द्वारा लिया जाएगा। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी व्‍यापमं के द्वारा जारी किया जाएगा।

हालांकि अभी परीक्षा की तारीख में बदलाव को लेकर कोई संकेत नहीं है।

   इन विषयों के लिए होगी परीक्षा

State Eligibility Test 2024-Vyapam

छत्‍तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Professional Examination Board) ने सीजी सेट 2024 परीक्षा (State Eligibility Test 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Advertisment

इस नोटिफिकेशन में 19 विषयों के असिस्‍टेंट प्रोफेसरों (Assistant Professor Bharti) की भर्ती की जाएगी। इसके एवज में 13 मई 2024 से आवेदन मांगे गए हैं।

इन 19 विषयों में प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए यह परीक्षा होगी।

   56712 आवेदन मिले थे

बता दें कि पिछली बार 2019 में सीजी सेट परीक्षा (CG SET 2024) आयोजित की गई थी। इस दौरान सेट के लिए व्‍यापमं को 56712 आवेदन प्राप्‍त हुए थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए थे।

Advertisment

इस बार भी ज्यादा संख्या में आवेदन का अनुमान व्‍यापमं ने लगाया है। सेट के आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https:// vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।

   एग्जाम सेंटर देखें

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024  (Chhattisgarh State Eligibility Test 2024) के लिए एग्जाम सेंटर बिलासपुर, अंबिकापुर,  जगदलपुर, दुर्ग,  दंतेवाड़ा, रायपुर, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे.

   एग्जाम फीस और आवेदन की तारीख

CG SET Exam

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 700 रुपए फीस देना होगा. हालांकि, राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए फीस माफ है.

वहीं इस परीक्षा के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है.

ये खबर भी पढ़ें: HDFC Bank: इस बैंक ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, अब होगा 60 दिन का फायदा!

   कैसे करें आवेदन?

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CG SET 2024) के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं. मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें.

लॉग इन के बाद फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म सबमिट कर दें. इसका प्रिंट लेकर रखें.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें