Advertisment

भारत में 23 सितंबर को एप्पल का ऑनलाइन स्टोर होगा लॉन्च, फेस्टिव सीजन में मिलेंगे ग्राहकों को विशेष ऑफर

author-image
Pooja Singh
भारत में 23 सितंबर को एप्पल का ऑनलाइन स्टोर होगा लॉन्च, फेस्टिव सीजन में मिलेंगे ग्राहकों को विशेष ऑफर

एप्पल ने शुक्रवार को भारत में ऑनलाइन स्टोर लॉच (Online store launch) करने का एलान किया है। एप्पल का ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ एप्पल अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में विशेष छूट देने की भी तैयारी में है। इस पहल से एप्पल को त्योहारी मांग का फायदा उठाने में भी मदद मिलेगी।

Advertisment

https://twitter.com/tim_cook/status/1306769403938181120

इससे पहले आईफोन बनाने वाली कंपनी भारत में अब तक सेल के लिए अपने ऑथराइज्ड रिटेलर्स तक सीमित थी। लेकिन एप्पल के इस एलान के बाद अब वह अपने ग्राहकों से सीधे डील कर सकेंगे।

वर्तमान में एप्पल भारत में अपने उत्पादों को तीसरे पक्ष के विक्रेताओं और फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए बेचती है। कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim cook) का कहना है कि, वह कंपनी की ग्रोथ के लिए भविष्य में भारत को एक मुख्य बाजार के तौर पर देखते हैं।

ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

ग्राहक एप्पल ऑनलाइन स्टोर की मदद से एप्पल के ट्रेड इन प्रोग्राम और फाइनेंसिंग ऑप्शन का फायदा उठा सकेंगे। एप्पल ऑनलाइन स्टोर के लिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे सिग्नेचर गिफ्ट रैप और पर्सनलाइज्ड एनग्रेविंग भी उपलब्ध होगी। इसी के साथ छात्र भी iPad जैसे प्रोडक्ट्स पर एजुकेशन डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें