Advertisment

Apple Watch Saved Life: एप्पल वॉच ने बचाई जान, स्कूबा डाइविंग करते वक्त हो सकता था बड़ा हादसा, जानें क्या है पूरा मामला

Apple Watch Saved Life: पुडुचेरी में स्कूबा डाइविंग हादसे के दौरान मुंबई युवक की जान एप्पल वॉच अल्ट्रा ने अलर्ट और सायरन से बचाई।

author-image
Wasif Khan
Apple Watch Saved Life: एप्पल वॉच ने बचाई जान, स्कूबा डाइविंग करते वक्त हो सकता था बड़ा हादसा, जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  1. स्कूबा डाइविंग में हादसा, एप्पल वॉच बनी सहारा
  2. अलार्म और अलर्ट ने समय रहते दी चेतावनी
  3. मुंबई युवक की जान बचाने वाली स्मार्टवॉच
Advertisment

Apple Watch Ultra Saved Life: मुंबई का एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर पुडुचेरी में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत से बाल-बाल बचा। यह चमत्कार इसलिए संभव हुआ क्योंकि उनकी कलाई पर Apple Watch Ultra बंधी थी। इस स्मार्टवॉच ने उस वक्त अलर्ट और सायरन देकर न सिर्फ खतरे का संकेत दिया बल्कि समय रहते ट्रेनर को भी सतर्क कर दिया।

एप्पल वॉच बनी लाइफसेवर

क्षितिज जोडपे नाम के इस युवक के साथ हादसा तब हुआ जब वे ट्रेनर के साथ 36 मीटर गहराई तक डाइविंग कर रहे थे। अचानक उनकी वेट बेल्ट टूट गई और वे तेजी से समुद्र की सतह की ओर ऊपर जाने लगे। यह स्थिति बेहद खतरनाक थी क्योंकि अचानक ऊपर जाने से डीकंप्रेशन सिकनेस (Decompression Sickness), फेफड़ों का नुकसान या सतह पर मौजूद नावों से टकराने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे गंभीर हालात में उनकी Apple Watch Ultra एक्टिव हो गई और लगातार अलर्ट देने लगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image क्षितिज जोडपे।[/caption]

कैसे काम आया वॉच का अलार्म

क्षितिज ने बताया कि जैसे ही बेल्ट टूटी और वे कंट्रोल खो बैठे, उनकी कलाई पर लगी Apple Watch Ultra ने पानी के अंदर ही सायरन बजाना शुरू कर दिया। वॉच की स्क्रीन पर लगातार नोटिफिकेशन आने लगे जो उन्हें धीमी रफ्तार से ऊपर आने की सलाह दे रहे थे। अलर्ट की वजह से उनका ध्यान स्थिति पर टिका रहा और उन्होंने समझा कि मामला गंभीर है। हालांकि वे पूरी तरह से स्पीड कम नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस बीच उनके ट्रेनर ने भी वॉच का सायरन सुन लिया और तुरंत मदद के लिए पहुंच गए।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Toll Payment Without Fastag: अब FASTag न होने पर कर सकेंगे UPI से पेमेंट, बस करना होगा इतना भुगतान

तकनीक ने दी जिंदगी का दूसरा मौका

क्षितिज ने बताया कि उन्हें यह एहसास नहीं था कि Apple Watch Ultra में इतने उन्नत (advanced) फीचर्स मौजूद हैं। वे हमेशा इस वॉच को फिटनेस और हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस हादसे ने उन्हें दिखाया कि तकनीक किस तरह इंसानी जिंदगी बचाने का काम कर सकती है। वॉच का सायरन और नोटिफिकेशन ही वह वजह बने जिसकी बदौलत उनका ध्यान सही दिशा में गया और प्रशिक्षक समय पर उन्हें बचा सके।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Apple Watch Ultra[/caption]

Advertisment

यूजर्स के लिए क्यों खास है Apple Watch Ultra

Apple Watch Ultra को कंपनी ने खासकर एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया है। इसमें गहरे पानी में काम करने वाले डाइवर्स के लिए विशेष फीचर्स दिए गए हैं। जैसे डेप्थ सेंसर (depth sensor), सटीक नोटिफिकेशन अलर्ट और तेज आवाज वाला सायरन। यही वजह है कि दुनिया भर में इस वॉच को सिर्फ फिटनेस ट्रैकिंग के लिए ही नहीं बल्कि लाइफ सेविंग टेक्नोलॉजी के तौर पर भी सराहा जाता है।

[caption id="" align="alignnone" width="2400"]publive-image स्कूबा डाइविंग (सांकेतिक फोटो)[/caption]

Cash on Delivery Extra Charge: Flipkart समेत ई कॉमर्स कं​पनियां नहीं वसूल पाएंगी एक्सट्रा डिलेवरी चार्ज, होगी कार्रवाई

Advertisment

Cash on Delivery Extra Charge pralhad-josh-order dark pattern routine complaints hindi news zxc (1)

भारत में जीएसटी सुधारों के बाद बिक्री में बंपर तेजी देखी गई है। सरकार का दावा है कि करीब 400 चीजें सस्ती हो गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इस दौरान ऑनलाइन सेल में भी काफी तेजी आई है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की ओर से ग्राहकों से अतिरिक्त पैसा लिए जाने की शिकायतें पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

technology news apple watch scuba diving Apple India Apple Smartwatch apple watch ultra apple watch features apple watch saved life scuba diving accident wearable tech apple watch alert apple watch safety apple watch user story apple watch depth sensor apple watch ultra review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें