Advertisment

Apple Watch Band: सावधान! Apple Watch के इस बैंड में है कैंसर वाला केमिकल, यूज करने पर हो सकती हैं ये समस्याएं

Apple Watch Band: कंपनी पर आरोप लगाया जा रहा है कि एप्पल वॉच बैंड में प्रयुक्त रसायन कैंसर और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

author-image
Shashank Kumar
Apple Watch Band

Apple Watch Band: दुनिया भर में पॉपुलर अमेरिकन कंपनी Apple पर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कंपनी पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। कंपनी पर कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि एप्पल वॉच बैंड (Apple Watch Band) में प्रयुक्त रसायन कैंसर और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। यह भी दावा है कि रसायन कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है।

Advertisment

यूज करने पर हो सकती हैं कई समस्याएं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple पर आरोप लगाया गया है कि उनके Ocean और Nike Sport बैंड में उच्च स्तर के परफ्लुओरोएल्काइल और पॉलीफ्लुओरोएल्काइल पदार्थ (PFAS) शामिल हैं।  इन केमिकल को ‘फॉरएवर केमिकल्स’ के रूप में जाना जाता है और यह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

22 बैंड्स पर हुई रिसर्च

दावा है कि इन खतरनाक केमिकल्स की वजह से किडनी और बर्थ डिफेक्ट्स, प्रोस्टेट और कैंसर जैसी बड़ी समस्याएं तक हो सकती हैं। यह केस 22 बैंड्स पर की गई रिसर्च के बाद किया गया है। रिसर्च के दौरान, इन 22 वॉच बैंड्स में से 15 वॉच के बैंड में खतरनाक PFAS रसायन पाया गया है। 

Apple ने किया ये दावा 

Apple का लंबे समय से दावा है कि उनकी वॉच के बैंड फ्लोरोएलास्टोमर से बने हैं, जो एक सिंथेटिक रबर है। बताया जा रहा है कि इस बैंड में फ्लोरीन तो रहता है लेकिन खतरनाक PFAS रसायन नहीं होता है और साथ ही कंपनी का दावा है कि फ्लोरोएलास्टोमर सुरक्षित है और सभी हेल्थ पैरामीटर्स को भी पूरा करता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: देवकीनंदन ठाकुर की धर्म संसद आज, अखाड़ा परिषद ने बनाई दूरी, गृह मंत्री अमित शाह लगाएंगे संगम में डुबकी

Apple Watch में होते हैं हेल्थ फीचर्स

Apple अपनी स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं। Apple Watch हार्ट रेट, नींद का पैटर्न और कदम को भी रिकॉर्ड करता है और यूजर्स को इसके बारे में जानकारी देता है। 

बता दें, Apple के प्रोडक्ट अमेरिका समेत दुनिया भर में लोकप्रिय हैं, जिनमें iPhone, Apple Watch और Apple Airpods शामिल हैं। यह अपने फीचर्स और ईको सिस्टम के लिए जाना जाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: अगर भूल गए Gmail का पासवर्ड, तो इन स्टेप्स से तुरंत करें लॉग-इन

iPhone apple watch apple airpods Apple Watch Band cancer chemicals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें