वाशिंगटन, रायटर। इन दिनों जहां पर ट्वीटर अपने नए नियमों को लेकर चर्चा में बना हुआ है वहीं पर मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) का बयान चर्चा में आ रहा है जिसमें कहा है कि Apple ने Twitter को अपने एप स्टोर से हटाने की धमकी दी है और इसका कारण भी नहीं बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन बंद कर दिया है।
कई मांगों को लेकर ट्विटर पर दबाव
यहां पर एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि, एपल सामग्री मॉडरेशन मांगों पर ट्विटर पर दबाव डाल रहा है। ऐपल द्वारा की गई कार्रवाई असामान्य नहीं होगी, क्योंकि कंपनी ने नियमित रूप से अपने नियमों को लागू किया है। इसी के तहत उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को हटा दिया है। इसे लेकर एक अन्य ट्वीट में Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा, ‘यहां क्या हो रहा है?’ हालांकि, Apple ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।
एप्पल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर से ट्वीटर को वापस लेने की धमकी दी है लेकिन हमें इसका कारण नहीं बताया: ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क pic.twitter.com/OAYHr8JiAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
विज्ञापन फार्म का बयान
आपको बताते चलें कि, विज्ञापन मापन फर्म Pathmatics के अनुसार, ‘दुनिया की सबसे मूल्यवान फर्म ने 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच ट्विटर विज्ञापनों पर अनुमानित $131,600 खर्च किए, जो मस्क द्वारा ट्विटर डील बंद करने के एक सप्ताह पहले 16 अक्टूबर और 22 अक्टूबर के बीच $220,800 से कम है।’