Advertisment

Apple-Twitter Controversy: क्या एप्पल एप स्टोर पर नहीं होगा ट्वीटर ! सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन देना किया बंद

author-image
Bansal News
Apple-Twitter Controversy: क्या एप्पल एप स्टोर पर नहीं होगा ट्वीटर ! सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन देना किया बंद

वाशिंगटन, रायटर। इन दिनों जहां पर ट्वीटर अपने नए नियमों को लेकर चर्चा में बना हुआ है वहीं पर मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) का बयान चर्चा में आ रहा है जिसमें कहा है कि Apple ने Twitter को अपने एप स्टोर से हटाने की धमकी दी है और इसका कारण भी नहीं बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन बंद कर दिया है।

Advertisment

कई मांगों को लेकर ट्विटर पर दबाव

यहां पर एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि, एपल सामग्री मॉडरेशन मांगों पर ट्विटर पर दबाव डाल रहा है। ऐपल द्वारा की गई कार्रवाई असामान्य नहीं होगी, क्योंकि कंपनी ने नियमित रूप से अपने नियमों को लागू किया है। इसी के तहत उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को हटा दिया है। इसे लेकर एक अन्य ट्वीट में Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा, 'यहां क्या हो रहा है?' हालांकि, Apple ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

विज्ञापन फार्म का बयान 

आपको बताते चलें कि, विज्ञापन मापन फर्म Pathmatics के अनुसार, 'दुनिया की सबसे मूल्यवान फर्म ने 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच ट्विटर विज्ञापनों पर अनुमानित $131,600 खर्च किए, जो मस्क द्वारा ट्विटर डील बंद करने के एक सप्ताह पहले 16 अक्टूबर और 22 अक्टूबर के बीच $220,800 से कम है।'

Advertisment
Apple twitter Elon Musk Apple threatened to withhold twitter Elon Musk latest news america world hindi news Musk tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें