Apple Smart Glasses and AirPods: टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। इस बार कंपनी अपने आने वाले स्मार्ट चश्मे और स्मार्ट एयरपॉड्स में कैमरा और सेंसर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ने की तैयारी में है। अगर आप भी Apple के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।
कैसा होगा Apple का स्मार्ट चश्मा?
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने स्मार्ट ग्लासेस (कोडनेम: N50) में कैमरा और माइक्रोफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इन चश्मों में इंफ्रारेड सेंसर भी होंगे जो यूजर के आस-पास के माहौल को समझकर रियल टाइम में जानकारी देंगे। हालांकि ये पूरी तरह AR डिवाइस नहीं होंगे, लेकिन AI सपोर्ट के साथ ये बहुत स्मार्ट काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- WhatsApp New Update 2025: अब Emojis नहीं, Stickers से करें रिएक्शन! WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर
लॉन्च में हो सकती है देरी
REPORTS: Apple is developing "smart glasses" that will incorporate "Apple Intelligence" technology to analyze the user's surrounding environment and provide information. 🕶️
The glasses are likely to be similar to the current "Visual Intelligence" feature available on the iPhone.… pic.twitter.com/zwvRw7gFBB
— Brian MacDuff (@itstheBMAC) April 27, 2025
Apple के इस प्रोजेक्ट को अभी बाजार में आने में कुछ साल लग सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि AR ग्लासेस के लिए परफेक्ट बैलेंस बनाना कंपनी के लिए एक बड़ा चैलेंज है। डिजाइन, बैटरी और डिस्प्ले को लेकर अभी काफी काम बाकी है। इस वजह से ये प्रोडक्ट 3 से 5 साल में आ सकता है।
स्मार्ट एयरपॉड्स भी होंगे जबरदस्त
Apple के नए एयरपॉड्स भी कुछ कम नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ऐसे एयरपॉड्स बना रही है जिनमें इंफ्रारेड कैमरे होंगे। ये कैमरे स्पेसियल डेटा और एनवायरमेंट से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करेंगे। इससे यूजर्स को हाथ के इशारे से कंट्रोल करने और स्पेसियल ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्ट एयरपॉड्स 2026 या 2027 तक बाजार में आ सकते हैं।
Apple धीरे मगर पक्का कदम रख रहा है
जहां Meta जैसी कंपनियां पहले ही स्मार्ट चश्मे बाजार में उतार चुकी हैं, वहीं Apple फुल प्रूफ टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहा है। कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट सिर्फ दिखने में ही नहीं, टेक्नोलॉजी के मामले में भी सबसे आगे हो।
यह भी पढ़ें- बुजुर्गों की छूट खत्म कर बचाए 9 हजार करोड़, हवाई यात्रा के लिए कंपनियों को 4 हजार करोड़ की राहत