Advertisment

Apple Smart Glasses and AirPods: टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया धमाका, Apple के स्मार्ट चश्मे और एयरपॉड्स में कैमरा!

Apple ला रहा है स्मार्ट चश्मा और एयरपॉड्स जिनमें होंगे कैमरे और इंफ्रारेड सेंसर। जानिए इनके खास फीचर्स, लॉन्च डेट और टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी। Apple Smart Glasses और AirPods में कैमरा-सेंसर, लॉन्च से पहले जानें खूबियां Apple is planning to add cameras and infrared sensors to its smart glasses and AirPods. Know all features, launch timeline, and advanced technology insights.

author-image
Ashi sharma
Apple Smart Glasses and AirPods

Apple Smart Glasses and AirPods

Apple Smart Glasses and AirPods: टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। इस बार कंपनी अपने आने वाले स्मार्ट चश्मे और स्मार्ट एयरपॉड्स में कैमरा और सेंसर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ने की तैयारी में है। अगर आप भी Apple के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

Advertisment

कैसा होगा Apple का स्मार्ट चश्मा?

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने स्मार्ट ग्लासेस (कोडनेम: N50) में कैमरा और माइक्रोफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इन चश्मों में इंफ्रारेड सेंसर भी होंगे जो यूजर के आस-पास के माहौल को समझकर रियल टाइम में जानकारी देंगे। हालांकि ये पूरी तरह AR डिवाइस नहीं होंगे, लेकिन AI सपोर्ट के साथ ये बहुत स्मार्ट काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- WhatsApp New Update 2025: अब Emojis नहीं, Stickers से करें रिएक्शन! WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर

लॉन्च में हो सकती है देरी

Advertisment

Apple के इस प्रोजेक्ट को अभी बाजार में आने में कुछ साल लग सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि AR ग्लासेस के लिए परफेक्ट बैलेंस बनाना कंपनी के लिए एक बड़ा चैलेंज है। डिजाइन, बैटरी और डिस्प्ले को लेकर अभी काफी काम बाकी है। इस वजह से ये प्रोडक्ट 3 से 5 साल में आ सकता है।

स्मार्ट एयरपॉड्स भी होंगे जबरदस्त

Apple के नए एयरपॉड्स भी कुछ कम नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ऐसे एयरपॉड्स बना रही है जिनमें इंफ्रारेड कैमरे होंगे। ये कैमरे स्पेसियल डेटा और एनवायरमेंट से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करेंगे। इससे यूजर्स को हाथ के इशारे से कंट्रोल करने और स्पेसियल ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्ट एयरपॉड्स 2026 या 2027 तक बाजार में आ सकते हैं।

Apple धीरे मगर पक्का कदम रख रहा है

जहां Meta जैसी कंपनियां पहले ही स्मार्ट चश्मे बाजार में उतार चुकी हैं, वहीं Apple फुल प्रूफ टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहा है। कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट सिर्फ दिखने में ही नहीं, टेक्नोलॉजी के मामले में भी सबसे आगे हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुजुर्गों की छूट खत्म कर बचाए 9 हजार करोड़,‌ हवाई यात्रा के लिए कंपनियों को 4 हजार करोड़ की राहत

Apple Smart Glasses Apple AirPods Camera Apple New Technology Apple Smart Glasses Launch Infrared Sensors Apple AI Devices Apple Wearables एप्पल स्मार्ट चश्मा एप्पल एयरपॉड्स कैमरा एप्पल नया अपडेट स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च डेट Apple नई टेक्नोलॉजी इंफ्रारेड कैमरा एयरपॉड्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें