Advertisment

Apple Scary Fast Event: एप्पल ने लॉन्च किये चार नए शानदार प्रोडक्ट्स, 7 नवंबर से भारत में उपलब्ध

एप्पल ने आज यानि 31 अक्टूबर को कंपनी द्वारा आयोजित Apple Scary Fast इवेंट में अपने चार नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की गई है ।

author-image
Bansal news
Apple Scary Fast Event: एप्पल ने लॉन्च किये चार नए शानदार प्रोडक्ट्स, 7 नवंबर से भारत में उपलब्ध

Apple Scary Fast Event: एप्पल ने आज यानि 31 अक्टूबर को कंपनी द्वारा आयोजित Apple Scary Fast इवेंट में अपने चार नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की गई है ।

Advertisment

इन प्रोडक्ट्स में Apple सिलिकॉन लाइनअप, नया iMac, नया MacBook Pro और नया एंट्री-लेवल MacBook Pro शामिल किया गया है.

आगामी सात नवंबर से भारत सहित 27 देशों में ये नए एप्पल प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।

ऑफिशियल बयान के मुताबिक कंपनी ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से गेमिंग, मनोरंजन पेशेवरों और हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो की आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों को ध्यान रखते हुए।

Advertisment

इन नेक्स्ट जनरेशन जीपीयू आर्किटेक्चर और तेज सीपीयू के साथ तीन एम 3 चिपसेट मॉडल जारी करने की घोषणा कर दी है।

ये चार प्रोडक्ट्स किये गए लॉन्च

M3 चिप्स

एप्पल ने इस चिप्स को 3nm टेक्नोलॉजी से बनाए गए M3 चिप्स के साथ-साथ M3, M3 Pro और M3 Max चिप लॉन्च किये हैं। बता दें M3 चिप्स 128GB तक यूनिफाइड मेमोरी प्रदान करेगा।

इन M3 चिप्स में शक्तिशाली M3 Max चिप 92 बिलियन ट्रांजिस्टर, 40-कोर GPU और 16-कोर CPU उपलब्ध है।

Advertisment

24-inch iMac

एप्पल द्वारा M3 चिप से लैस 24-इंच आईमैक को लॉन्च किया गया है. जानकारी के अनुसार M3 चिप M1 आईमैक के मुकाबले दोगुना ज्यादा फास्ट परफॉर्म करेगा।

इस मॉडल में 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी प्रदान की जा रही है। साथ ही M3 चिप आईमैक सात रंग ग्रीन, येलो, पर्पल, पिंक, ऑरेंज, ब्लू और सिल्वर.कलर में उपलब्ध है।

https://twitter.com/i/status/1719160580182020537

14 और 16-inch MacBook Pro

14 और 16-inch MacBook प्रो लैपटॉप में 1080p कैमरा, छह-स्पीकर साउंड सिस्टम, नए मिनी LED डिस्प्ले, 22 घंटे की बैटरी लाइफ और 128GB तक की रैम प्रदान की जा रही है।

Advertisment

14 और 16 इंच डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये है।

एंट्री-लेवल MacBook Pro

कंपनी द्वारा एंट्री लेवल 14 इंच मैकबक प्रो को भी लॉन्च किया गया है। ये एंट्री-लेवल MacBook Pro M3 चिप के साथ आ रहा है।

फिलहाल इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत 1,33,130 रूपए है। सूत्रों के मुताबिक ये मॉडल पिछले मॉडल से 60 परसेंट ज्यादा फास्ट परफॉर्म करने में सक्षम है।

इस मॉडल में यूजर्स को टच बार की जगह फिजिकल कीज दी जाएँगी। इस मॉडल में सिर्फ सिल्वर और ग्रे वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। ये मॉडल 7 नवंबर को भारतीय बाजार में आ जाएगा।

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि ‘‘ यूजर्स नए मैकबुक प्रो को सोमवार 30 अक्टूबर से एप्पल इंडिया स्टोर और अमेरिका सहित 27 देशों तथा क्षेत्रों में एप्पल स्टोर ऐप पर ऑर्डर कर सकते हैं।

आगामी सात नवंबर से यह एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे और एप्पल ऑथॉरिज़ेड रेसलर इन प्रोडक्ट्स कि बिक्री  कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:

ED Raids on AAP MLA: ईडी ने पंजाब के आप विधायक के परिसरों पर मारा छापा

National Unity Day 2023: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को लेकर किया संबोधन, जानिए क्या बोले

Jobs in Travel and Tourism: यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें करें कौन सा कोर्स

Whatsapp Group Calling: व्हाट्सएप पर अब आप 31 लोगों एक साथ कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी से नाराज नेता हुए कांग्रेस में शामिल, हरदा और रीवा से भी लगा झटका

Apple Scary Fast Event, Apple New Products, M3 चिप्स, 14 और 16-inch MacBook Pro, Apple Product Launch, Apple Products 

Apple products 14 और 16-inch MacBook Pro Apple New Products Apple Product Launch Apple Scary Fast Event M3 चिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें