Advertisment

Apple New Security Update: iPhone यूजर्स की सुरक्षा के लिए iOS 18.4.1 अपडेट जारी, इन साइबर खामियों को कर सकता है दूर

Apple New Security Update: एप्पल ने आईफओन यूजर्स की सुरक्षा के लिए iOS 18.4.1 जारी किया है। इससे दो गंभीर साइबर खामियां दूर हो सकती हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Apple New Security Update

Apple New Security Update: एप्पल ने iPhone यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए iOS 18.4.1 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट दो अहम सुरक्षा खामियों को दूर करता है, जिनका इस्तेमाल साइबर हमलों के लिए किया जा सकता था। कंपनी ने यूजर्स से अपील की है कि वे इसे तुरंत इंस्टॉल करें ताकि डिवाइस को सुरक्षित रखा जा सके।

Advertisment

किन कमजोरियों को किया गया फिक्स?

  1. CoreAudio से जुड़ी समस्या: CoreAudio से संबंधित एक बग की पहचान की गई थी, जिसका दुरुपयोग करके एक विशेष तरह की ऑडियो फाइल के माध्यम से कोड रन किया जा सकता था। एप्पल के अनुसार, यह खामी कुछ खास व्यक्तियों—जैसे सरकारी अधिकारी और पत्रकारों—को टारगेट करने वाले हमलों में देखी गई है।
  2. रिटर्न पॉइंटर ऑथेंटिकेशन (RPAC) में खामी: दूसरी बड़ी कमजोरी RPAC फीचर में थी, जो सामान्यतः कोड में छेड़छाड़ से बचाव करता है। हमलावर इस सुरक्षा तंत्र को बायपास कर मनचाहे कोड चला सकते थे। नए अपडेट में इस समस्या को भी सफलतापूर्वक ठीक किया गया है।

क्या है एप्पल का कहना?

कंपनी ने साफ किया है कि ये खामियां सीमित यूजर्स को टारगेट करके किए गए साइबर अटैक में उपयोग में लाई गई थीं, और यह अपडेट उन खतरों को रोकने के लिए बेहद जरूरी है।

कैसे करें iOS 18.4.1 अपडेट?

  1. सेटिंग्स में जाएं
  2. General पर टैप करें
  3. Software Update सिलेक्ट करें
  4. ऑन-स्क्रीन निर्देशों के अनुसार अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
Advertisment

एप्पल ने यूजर्स को सलाह दी है कि अपनी प्राइवेसी और डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस अपडेट को जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लें।

गूगल को लगा तगड़ा झटका: एंटीट्रस्ट केस में मिली हार, बेचना पड़ सकता है Ad मैनेजर !

Google Ad Manager Sale

Google Ad Manager Sale: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Google को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को दिए फैसले में गूगल को एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
4 iOS 18 1 security update iPhone hacking vulnerability Apple CoreAudio bug fix RPAC security issue iPhone Apple iPhone data protection update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें