Advertisment

Apple के इस हाईटेक हेंडसेट के लिए करना होगा कितना इंतजार, कंपनी ने दी जानकारी

Apple के इस हाईटेक हेंडसेट के लिए करना होगा कितना इंतजार, कंपनी ने दी जानकारीApple likely still not confident about its mixed reality headset, may not announce it at WWDC 2023,

author-image
Bansal News
Apple के इस हाईटेक हेंडसेट के लिए करना होगा कितना इंतजार, कंपनी ने दी जानकारी

Apple के मिश्रित हेडसेट mixed reality headset के लिए अभी और कितना इंतजार करना होगा, इसकी जानकारी कंपनी की ने दी है। क्योंकि इस हेंडसेट के लिए iPhones के फीचर्स को बदलने की बड़ी योजना बताया जा रहा है, जिसके चलते इस हेंडसेट के मार्केट में आने में समय लग रहा है। कंपनी के अनुसार 5 जून के दिन एक कार्यक्रम में Apple के इस हेंडसेट का अनावरण किया जा सकता है।

Advertisment

Apple बाजार प्रतिक्रिया

Apple ने जानकारी दी है कि ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि इस हेंडसेट को अगले साल मार्केट में लांच किया जाएगा और काफी लंबे समय से इसपर काम चल रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है, यह अफवाह है। कंपनी आगामी WWDC 5 जून के कार्यक्रम में इस डिवाइस का अनावरण कर सकती है। Apple के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि बाजार प्रतिक्रिया के बारे में कंपनी बहुत ज्यादा आशावादी नहीं है। इसकी कीमत लगभग $3,000 (लगभग 2 लाख रुपए) हो सकती है।

iPhones को बदलने की योजना

Apple के मिश्रित-वास्तविकता वाले हेडसेट के लिए कंपनी के iPhones को पूर्ण रूप से बदलने की बड़ी योजना के लिए यह पहला कदम बताया जा रहा है। Apple ने 2007 में जब iPhone लॉन्च किया, तो कंपनी के म्यूजिक प्लेयर, iPod को प्रचलित नहीं किया जा सका था। अब इस नए हेंडसेट में कई तरह के नए फीचर दिए जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन को बदलने में मददगार साबित होंगे।

हेंडसेट की ऊंची कीमत

हालांकि, कंपनी के इस फोन के समीक्षकों के अनुसार हेंडसेट की ऊंची कीमत होने के कारण कंपनी के लिए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कीमत का असर बाजार में इस फोन की बिक्री पर पड़ सकता है, जिसके चलते हेंडसेट को मार्केट बनाने में समय लग सकता है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि Apple अपने नए iPhones के लॉन्च के लिए सितंबर माह के लिए भी चुन सकती है।

Advertisment
iphone se iPhone new iphone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें