Advertisment

Apple : दिल जीतने आ गया नया iPhone, जानिए कीमत और फीचर

Apple : दिल जीतने आ गया नया iPhone, जानिए कीमत और फीचर, Apple Launches New Yellow Colour For iPhone 14 And iPhone 14 Plus: Check Price, Availability In India, Other Details

author-image
Bansal News
Apple : दिल जीतने आ गया नया iPhone, जानिए कीमत और फीचर

Apple Launches New Yellow Colour iPhone

विश्व की दिग्गज फोन निर्मता कंपनी Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus का एक नया वर्जन लान्च किया है। क्यूपर्टिनो तकनीकी पर आधारित इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। वहीं 14 मार्च से यह फोन लोगों के उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें कि इस फोन के लिए पीले रंग में पेश किया गया है।

Advertisment

वहीं यदि इस फोन के फीचर और रेट की बाकी जाए तो IPhone 14 और iPhone 14 Plus/128GB, 256GB और 512GB की कीमत क्रमश: 79,900 और 89,900 रुपए रखी गई है। इस फोन की खास बात यह है कि यह बिल्कुल गोल्ड की तरह दिखता है।

बता दें कि शुक्रवार 10 मार्च की सुबह से इस फोन के लिए ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, यूके के साथ ही 60 से ज्यादा देशों में बिक्री के लिए बुकिंग किया जाना शुरू कर दिया जाएगा। लोग प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

जानकारी दी गई है कि इस फोन की खरीदी करने वालों लिए शानदार अनुभव मिलने वाला है। ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी, प्रो-लेवल कैमरा सेफ्टी फीचर्स लोगों का दिल जीत लेने वाले हैं।

Advertisment

यह हैं फीचर्स

- 172 ग्राम वजन
- 146.70 x 71.50 x 7.80 मिमी आयाम
- A15 बायोनिक चिप
- सैटेलाइट और कोलिशन डिटेक्शन/इमरजेंसी एसओएस
- ज्यादा चलने वाली बैटरी
- लाइटवेट डिजाइन
- प्रो-लेवल कैमरा और वीडियो फीचर्स
- ग्राउंड-ब्रेकिंग सेफ्टी
-सिरेमिक शील्ड फ्रंट शेल है
- पानी और धूल प्रतिरोधी एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम

india Apple price How when details features:{} iPhone Booking availability Check price iphone 14 Apple Launches New Yellow Color iPhone Launches New Plus Pre-Order Yellow Colour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें