Apple iPhone SE 4 Teaser: एपल जल्दी ही एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाला है। Apple के सीईओ टिम कुक ने नए फोन का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। टीजर के मुताबिक, 19 फरवरी को नया डिवाइस लॉन्च होने वाला है। ये टीजर iPhone SE 4 डिवाइस का है। टिम कुक एक सॉफ्ट लॉन्च के जरिए नए डिवाइस को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं। उन्होंने इस टीजर में लिखा है कि एपल फैमिली में नया मेहमान 19 फरवरी यानी बुधवार को लॉन्च किया जाएगा।
iPhone SE 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आईफोन एसई 4 में 6.1-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि आईफोन 14 में भी मिलता है। इसके अलावा, फोन में लेटेस्ट ए18 चिपसेट दिया जा सकता है, जिससे फोन में एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जो कि 48एमपी का हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 12एमपी का कैमरा दिया जा सकता है।
iPhone SE 4 की कीमत
आईफोन एसई 4 की कीमत को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन एक लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन अमेरिकी बाजार में 499 डॉलर में लॉन्च होगा, जो कि पिछले आईफोन एसई से 50 डॉलर महंगा होगा। भारत में इस फोन को 50 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
पहला iPhone SE साल 2016 में हुआ था लॉन्च
बता दें, एपल कंपनी ने पहला iPhone SE साल 2016 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को लॉन्च कर चुकी है। पहले iPhone SE को कंपनी ने इवेंट में लॉन्च किया था, लेकिन वहीं बाकी दो का सॉफ्ट लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F06 5G: Samsung ले आया 9,499 रुपये का दमदार 5G फोन, महंगे फोन वाले सभी फीचर्स