Advertisment

Apple iPhone 17 Series Launch: लॉन्च डेट हुई कंफर्म, iPhones के साथ वॉच और AirPods भी आएंगे, जानें पूरी डिटेल

Apple iPhone 17 Launch Date: Apple iPhone 17 Series की लॉन्च डेट 9 सितंबर को कंफर्म हो गई है। iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, Pro Max के साथ Apple Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 भी होंगे लॉन्च। जानें पूरी डिटेल।

author-image
anjali pandey
Apple iPhone 17 Series Launch: लॉन्च डेट हुई कंफर्म, iPhones के साथ वॉच और AirPods भी आएंगे, जानें पूरी डिटेल

Apple iPhone 17 Series Launch Date: इंतजार के बाद  Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस बार कंपनी ने इवेंट का नाम  ‘Awe Dropping’ रखा है। ये इवेंट 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा।  ये इवेंट  संभवतः iPhone 17 Pro के नए डिजाइन की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपके मन मे ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर ये कहां  ओर कब होगा ? तो चलिए जानते हैं।

Advertisment

कब और कहां देख सकेंगे इवेंट?

[caption id="attachment_884427" align="alignnone" width="1037"]publive-image Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है।[/caption]

Apple का यह इवेंट 9 सितंबर की रात 10:30 बजे से शुरू होगा। इसे आप Apple की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इसके YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

iPhone 17 Series में क्या होगा नया?

इस बार कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि iPhone 17 Air एक अल्ट्रा-स्लिम मॉडल होगा, जो पुराने प्लस मॉडल की जगह लेगा। वहीं Pro मॉडल्स में नया रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप होने के साथ साथ  अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर होगा। इसके डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने की कीमतों में फिर उछाल, चांदी की कीमत स्थिर, जानें 27 अगस्त का ताजा रेट

Apple Watch Ultra 3 भी होगी लॉन्च

iPhones के साथ कंपनी Apple Watch Ultra 3 और Series 11, SE Models भी लॉन्च कर सकती है। जिसमें फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट के साथ साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी,  ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और स्लीप एपनिया डिटेक्शन जैसे हेल्थ फीचर्स इसमें देखने को मिल सकते हैं।

AirPods Pro 3 के भी लॉन्च होने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट में AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें नया H3 चिप, बेहतर नॉइस कैंसिलेशन, टच सेंसिटिव कंट्रोल और एडेप्टिव ऑडियो होगा। आने वाली तारीख 9 सितंबर का Apple इवेंट iPhones, Watches और AirPods के लिए बड़ा अपडेट लेकर आने वाला है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Flipkart Black Membership:फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम फ्लिपकार्ट ब्लैक, जानें किसे मिलेगा फायदा

Apple iPhone 17 Launch Date iPhone 17 series Apple Watch Ultra 3 AirPods Pro 3 iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Air iPhone 17 Pro Apple Event 2025 Apple iPhone 17 लॉन्च डेट iPhone 17 सीरीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें