Advertisment

Apple iPhone 16E की बिक्री हुई शुरू: ऐसे खरीदेंगे तो पड़ेगा 40 हजार से कम, इस तरीके से बनेगी सुपर डील

Apple iPhone 16e Sale 2025 Update; Apple ने हाल ही में अपने नए आईफोन iPhone 16e को लॉन्च किया है। यह आईफोन Apple का अब तक का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हो चुकी

author-image
Ashi sharma
Apple iPhone 16e Sale

Apple iPhone 16e Sale

Apple iPhone 16e Sale: Apple ने हाल ही में अपने नए आईफोन iPhone 16e को लॉन्च किया है। यह आईफोन Apple का अब तक का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अगर आप इस आईफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Advertisment

iPhone 16e प्राइज और स्टोरेज वेरिएंट

  • 128GB वेरिएंट: कीमत59,900 रुपये
  • 256GB वेरिएंट: कीमत69,900 रुपये
  • 512GB वेरिएंट: कीमत89,900 रुपये

यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में अवेलेवल है।

डिस्काउंट और ऑफर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart पर iPhone 16e खरीदने पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर्स भी अवेलवल हैं, जिससे आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके और भी कम प्राइज पर यह फोन खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स

यहां iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स को टेबल फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया है:

कैटेगरीस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले
60Hz रिफ्रेश रेट
HDR10+ सपोर्ट
1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस
Ceramic Shield ग्लास (टूट-फूट से सुरक्षा)
परफॉर्मेंसA18 बायोनिक चिपसेट
8GB रैम
512GB तक की स्टोरेज
कैमरा48MP का सिंगल रियर कैमरा
12MP का सेल्फी कैमरा
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C पोर्ट
डिस्क्रिप्शनअमाउंट(₹)
MRP (सभी टैक्स शामिल) (128GB, 1N)59,900.00
बैंक कैशबैक4,000.00
आपके पुराने फोन का एक्सचेंज प्राइज13,000.00
एक्सचेंज बोनस4,000.00
एक्सचेंज प्रभावी कीमत23,8900.00
Samsung One UI 7.0 Update: Samsung यूजर्स हो जाइए तैयार! अब इन डिवाइस में आ रहा स्टेबल Android 15 अपडेट
Samsung One UI 7.0 Update
सैमसंग ने अपने Galaxy S24 सीरीज़ के लिए One UI 7.0 बीटा अपडेट जारी किया है, जो भारत, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों में अवेलेवल है। यह अपडेट ZYBF फर्मवेयर के साथ आता है और इसका साइज लगभग 450MB है। इस अपडेट में गैलेक्सी S24 Ultra के स्क्रीन रिफ्रेश रेट से जुड़ी समस्या को ठीक किया गया है। सैमसंग ने यह भी बताया है कि अप्रैल 2025 तक स्टेबल One UI 7.0 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर देगा। पढ़ें पूरी खबर
Advertisment
iPhone 16e now on sale iPhone 16e iPhone 16e Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें