iPhone 16 Discount offer: अमेरिका की प्रमुख टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने सोमवार, 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' के दौरान AI फीचर्स से लैस इस नई सीरीज को लॉन्च किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/666-300x189.webp)
इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। एपल ने 13 सितंबर को इनकी प्री-बुकिंग शुरू की थी, और अब ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/iPhone-16-2-300x189.webp)
iPhone 16 सीरीज के विभिन्न मॉडलों और उनकी कीमतों की जानकारी
iPhone 16:
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/पपप-300x189.webp)
iPhone 16 Plus:
128GB: ₹89,900
256GB: ₹99,900
512GB: ₹1,19,900
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/रररर-300x300.jpeg)
iPhone 16 Pro:
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹1,69,900
यह भी पढें- Career Tips in Foreign Language: 12वीं के बाद करें फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स, फटाफट मिलेगी नौकरी, शानदार होगा पैकेज
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/ररररररर-300x300.jpeg)
iPhone 16 Pro Max:
128GB: ₹1,44,900
512GB: ₹1,64,900
1TB: ₹1,84,900 iPhone 16
खरीदने पर यूज़र्स को मिल रहे आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/iPhone-16-Discount-offer-1-300x189.webp)
5000 रुपये की छूट: चुनिंदा बैंक कार्ड्स के माध्यम से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
एक्सचेंज ऑफर: पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर 67,500 रुपए तक का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
नो कॉस्ट ईएमआई: ग्राहक बिना किसी ब्याज के नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का भी फायदा उठा सकते हैं।
फ्री सब्सक्रिप्शन
iPhone 16 खरीदने पर 3 महीने का मुफ्त Apple Music सब्सक्रिप्शन।
3 महीने के लिए मुफ्त Apple TV+ और Apple Arcade का एक्सेस।
यह भी पढें- National Cinema Day: आज सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देख सकेंगे आप, ऐसे करें टिकट बुकिंग