iPhone 16 Discount offer: अमेरिका की प्रमुख टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने सोमवार, 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ के दौरान AI फीचर्स से लैस इस नई सीरीज को लॉन्च किया था।
इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। एपल ने 13 सितंबर को इनकी प्री-बुकिंग शुरू की थी, और अब ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।
iPhone 16 सीरीज के विभिन्न मॉडलों और उनकी कीमतों की जानकारी
iPhone 16:
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
iPhone 16 Plus:
128GB: ₹89,900
256GB: ₹99,900
512GB: ₹1,19,900
iPhone 16 Pro:
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹1,69,900
iPhone 16 Pro Max:
128GB: ₹1,44,900
512GB: ₹1,64,900
1TB: ₹1,84,900 iPhone 16
खरीदने पर यूज़र्स को मिल रहे आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स
5000 रुपये की छूट: चुनिंदा बैंक कार्ड्स के माध्यम से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
एक्सचेंज ऑफर: पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर 67,500 रुपए तक का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
नो कॉस्ट ईएमआई: ग्राहक बिना किसी ब्याज के नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का भी फायदा उठा सकते हैं।
फ्री सब्सक्रिप्शन
iPhone 16 खरीदने पर 3 महीने का मुफ्त Apple Music सब्सक्रिप्शन।
3 महीने के लिए मुफ्त Apple TV+ और Apple Arcade का एक्सेस।
यह भी पढें- National Cinema Day: आज सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देख सकेंगे आप, ऐसे करें टिकट बुकिंग