Advertisment

iPhone 16 Series Features: मिलेंगे इन-डिवाइस AI फीचर्स, डिजाइन से लेकर तमाम फीचर्स, अब तक ये जानकारियां आईं सामने

Apple iPhone 16 Series AI Features: iPhone 16 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च होंगी। नए आईफ़ोन के कई फ़ीचर्स और डिज़ाइन लीक हो चुके हैं।

author-image
Kalpana Madhu
iPhone 16 Series Features: मिलेंगे इन-डिवाइस AI फीचर्स, डिजाइन से लेकर तमाम फीचर्स, अब तक ये जानकारियां आईं सामने

Apple iPhone 16 Series AI Features: iPhone 16 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च होंगी। नए iPhone के कई फ़ीचर्स और डिज़ाइन लीक हो चुके हैं। डिज़ाइन को लेकर मीम्स वायरल (memes viral) हो रहे हैं। iPhone 11 और iPhone 12 वाले यूज़र्स काफ़ी उत्साहित हैं।

Advertisment

वजह ये है कि iPhone 16 का camera module देखने में iPhone 11 और iPhone 12 जैसा ही है यानी वर्टिकल मॉड्यूल (vertical module) है।

iPhone 15 को कर सकता है रिप्लेस

[caption id="" align="alignnone" width="660"]Apple iPhone 16 Apple iPhone 16 Series AI Features[/caption]

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 की जगह लेगी। iPhone 15 Series में चार मॉडल शामिल थे, जिनका नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max है।

Advertisment

बैटरी साइज में होगा बदलाव

[caption id="" align="alignnone" width="645"]Apple A18 Pro Apple iPhone 16 Series AI Features[/caption]

लेटेस्ट लीक्स (latest leaks) से इस बात का संकेत मिला है कि कंपनी इस साल iPhone 16 सीरीज के बैटरी साइज को बढ़ा सकती है। आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि इस साल ज्यादा battery capacity मिलेगी जो पहले की तुलना लंबे समय तक आप लोगों का साथ देगी।

बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस

[caption id="" align="alignnone" width="644"]iphone 16 series design and feature leak Apple iPhone 16 Series AI Features[/caption]

Advertisment

iPhone 16 Pro Max में hybrid lens के साथ advanced telephoto और ultra-wide lens के साथ 48 Megapixel का wide-angle camera मिल सकता है। iPhone 16 प्रो मॉडल के आकार में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिसमें iPhone 16 Pro की साइज 6.3 इंच और Pro Max 6.9 inch तक पहुंच सकती है।

iPhone 16 में iOS 18 के साथ मिलेगा यह खास AI फीचर

[caption id="" align="alignnone" width="647"]iPhone 16 pro expected price features Design Capture Button Apple iPhone 16 Series AI Features[/caption]

iPhone 16 के बदलावों में एक नया और तेज प्रॉसेसर, बड़ा डिस्प्ले साइज, महत्वपूर्ण कैमरा सुधार मिलने की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर, Apple कथित तौर पर iPhone 16 सीरीज के लिए एडवांस्ड N3E तकनीक का उपयोग कर अगली पीढ़ी के A-Series Chips Develop कर रहा है। इन चिप्स (Chips )के माध्यम से डिवाइस की स्पीड और बैटरी बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी।

Advertisment

ऐसा क्या है इसमें खास

[caption id="" align="alignnone" width="645"]Apple iPhone 16 Series AI Features Apple iPhone 16 Series AI Features[/caption]

iPhone 16 Series को Apple इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। Apple की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Flagship Smartphone Series) इन-डिवाइस AI फीचर्स से लैस होगी। Samsung की तरह Apple ने भी नये फ्लैगशिप फोन में AI फीचर देने की तैयारी की है।

खबर है कि Apple इसके लिए चीनी टेक कंपनी Baidu के साथ साझेदारी करनेवाली है। Apple के अपकमिंग डिवाइसेज में Baidu का AI चैटबॉट Ernie का सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही, Apple का अगला OS भी AI फीचर्स के साथ लैस होकर आ सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें