Advertisment

Apple Iphone 16: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ एपल आईफोन 16, पांच कलर ऑप्शन, शानदार कैमरा, जानें कितनी है कीमत

Apple Iphone 16: AI फीचर्स के साथ एपल आईफोन 16 लॉन्च हुआ। इसमें 5 कलर ऑप्शन हैं। शानदार कैमरा है। जानें इसकी कीमत कितनी है।

author-image
Rahul Garhwal
Apple Iphone 16 launch with AI Features Camera price

Apple Iphone 16: एपल ने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 लॉन्च किया। इसमें 5 कलर ऑप्शन हैं। भारत में आईफोन की बुकिंग 13 सिंतबर को शाम 5:30 बजे शुरू होगी। ये 20 सितंबर से देश में अवेलेबल हो जाएंगे। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79 हजार 900 है।

Advertisment

https://twitter.com/theapplehub/status/1833199256574038091

बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ

एपल का दावा है कि आईफोन 16 प्रो में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ मिलेगी। ये A18 Pro प्रोसेसर से चलेगा। जिसे सेकंड जेनरेशन 3 नैनो मीटर ट्रांजिस्टर के साथ बनाया है। ये इसे जनरेटिव AI वर्कलोड में बेस्ट बनाने में मदद करता है। 6 कोर GPU A18 Pro को A17 Pro से 15 प्रतिशत तेज बनाता है, जबकि A17 Pro की तुलना में ये 20 प्रतिशत कम पावर इस्तेमाल करेगा।

आईफोन 16 में कई फीचर्स

आईफोन 16 में एक्शन बटन, A18 बायोनिक चिपसेट, एपल इंटेलिजेंस, iOS 18 कस्टमाइजेशन, डायनेमिक आइलैंड और कई फीचर्स दिए हैं। हालांकि AI फीचर्स अगले महीने से कुछ चुनिंदा देशों में ही अवेलेबल होंगे।

कैमरा

आईफोन 16 Pro में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ है।

Advertisment

नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आईफोन 16

आईफोन 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ लॉन्च किया गया है। एपल का कहना है कि ये पिछले जेनरेशन के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन से 2 गुना ज्यादा मजबूत है। आईफोन 16 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2 हजार निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं iPhone 16 Plus 6.7 इंच में आएगा।

आईफोन 16 में ये 5 कलर

आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी। इसमें 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:जबलपुर में Maggi के पैकेट में निकले जिंदा कीड़े, फूड सेफ्टी ऑफिसर लेंगे सैंपल, Nestle ने दिया ये जवाब

Advertisment

एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

इट्स ग्लोटाइम इवेंट में सबसे पहला डिवाइस एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च की गई। इसमें 30 प्रतिशत बड़ी स्क्रीन मिलेगी। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। ये टाइटेनियम से बनाई गई है। एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च हुई। इसे एथलीट्स के लिए बनाया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। दावा किया गया है कि इसमें सबसे सटीक GPS मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: iQOO Z9 टर्बो प्लस: भारतीय बाज़ार में जल्द दे सकता है दस्तक, 50 मेगापिक्सेल के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स 

एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स भी लॉन्च

एपल ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स की लॉन्चिंग भी की।

Apple iPhone 16 launch apple iphone 16 Apple iPhone 16 Camera Apple iPhone 16 price Apple iPhone 16 Features एपल आईफोन 16 एपल आईफोन 16 लॉन्च एपल आईफोन 16 कैमरा एपल आईफोन 16 कीमत एपल आईफोन फीचर्स Apple Iphone 16 AI Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें