Advertisment

iPhone 16 Discount: iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगा एक्सचेंग ऑफर

iPhone 16 Discount: अगर आपका मन iPhone खरीदने का है और आप ऑफर्स का इंतेजार कर रहे हैं तो आपका इंतेजार खत्म हो गया है। आप Apple के लेटेस्ट iPhone 16 को अब Flipkart पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। apple-iphone-16-flipkart-discount-bank-exchange-offers-azx

author-image
Ashi sharma
iPhone 16 Discount

iPhone 16 Discount

iPhone 16 Discount: अगर आपका मन iPhone खरीदने का है और आप ऑफर्स का इंतेजार कर रहे हैं तो आपका इंतेजार खत्म हो गया है। आप Apple के लेटेस्ट iPhone 16 को अब Flipkart पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Advertisment

इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे, जिससे आपको ये फोन और भी सस्ता पड़ेगा।
iPhone 16 का 128GB वेरिएंट अब ₹79,900 की जगह ₹69,999 में मिल रहा है, यानी सीधे ₹9,901 की छूट दी जा रही है।

iPhone 16 Discount Offers

[caption id="attachment_839284" align="alignnone" width="675"]iPhone 16 Discount iPhone 16 Discount[/caption]

यह डिस्काउंट ऑफर केवल iPhone 16 के 128GB ब्लैक वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके अलावा यदि आपको 45,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा (ये लोकेशन और पुराने डिवाइज पर डिपेंड करेगा)।

Advertisment

Axis Bank UPI ट्रांजैक्शनों पर ₹500 तक का कैशबैक भी मिल सकता है। इसके साथ ही अदक आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।

Offer TypeDetails
  Flat Discount  ₹9,901 off on iPhone 16 (128GB, Black) – No exchange/bank offer needed
  Exchange Discount  Up to ₹45,150 off (varies based on old device & location)
  Bank Offers  - ₹500 cashback (Axis Bank UPI via SuperMoney)
- 5% cashback (Flipkart Axis Bank Credit Card)
  Applicable ModeliPhone 16 (128GB, Black) only
  Original Price  ₹79,900
  Discounted Price  ₹69,999

यह भी पढ़ें- Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

Advertisment

iPhone 16 Features

[caption id="attachment_839286" align="alignnone" width="668"]iPhone 16 Discount iPhone 16 Discount[/caption]

iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपिरियंस देता है। इसमें Apple का नया A18 चिपसेट और 6-कोर CPU अवेलेबल है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और iOS 18 के AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी लेंस है, वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

FeatureSpecification
  Display  6.1-inch Super Retina XDR display
  Processor  Apple A18 chipset with 6-core CPU
  Performance  Supports gaming, multitasking & iOS 18 AI features
  Rear Camera  Dual-camera setup: 48MP primary + 12MP secondary
  Front Camera  12MP selfie camera
Advertisment

Variants, Colour Options

[caption id="attachment_839282" align="alignnone" width="667"]iPhone 16 Discount iPhone 16 Discount[/caption]

Flipkart पर लिस्टेड वेरिएंट ब्लैक कलर में 128GB स्टोरेज के साथ है, हालांकि ग्राहक चाहें तो 256GB और 512GB जैसे अदर स्टोरेज वेरिएंट और अलग-अलग रंग ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इन वेरिएंट्स की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।

Storage OptionColor AvailabilityPricing (May Vary)
  128GB  Black (listed), Other colors available₹69,999 (Discounted from ₹79,900)
  256GB  Multiple color options89,900
  512GB  Multiple color options1,09,900

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: Samsung S25 Ultra पर भारी डिस्काउंट और बंपर ऑफर्स, अभी चेक करें डील  

iphone 16 price in india iPhone 16 discount iPhone 16 Flipkart offer Apple iPhone price cut no exchange iPhone deal Flipkart iPhone 16 deal 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें