हाइलाइट्स
-
iOS 26 के साथ iPhone 17 सीरीज लॉन्च हुई
-
25 iPhone मॉडल्स को मिलेगा नया अपडेट
-
Liquid Glass और AI फीचर्स से लैस सिस्टम
iOS 26 Supported iPhones: Apple ने अपने बड़े इवेंट ‘Awe Dropping’ में iPhone 17 series के साथ iOS 26 और watchOS 26 लॉन्च कर दिया है। iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 भी पेश किए गए। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा iOS 26 की रही, जिसे कंपनी ने अब तक का सबसे एडवांस्ड अपडेट बताया है।
iOS 26 और watchOS 26 रिलीज
Apple ने साफ कर दिया है कि iOS 26 और watchOS 26 दोनों ही नए iPhone और Apple Watch के साथ रोलआउट किए जाएंगे। इसके अलावा पुराने iPhone मॉडल्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिन्हें यह अपडेट मिलेगा। iOS 26 का मकसद सिर्फ डिजाइन बदलना नहीं है, बल्कि AI (Artificial Intelligence) को हर ऐप और फीचर में गहराई से शामिल करना है।
इन iPhone को मिलेगा iOS 26 अपडेट
Apple ने 25 ऐसे iPhone मॉडल्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें नया अपडेट दिया जाएगा। इनमें iPhone 16 series, iPhone 15 series, iPhone 14 series, iPhone 13 series, iPhone 12 series, iPhone 11 series और iPhone SE (2nd generation और उसके बाद के मॉडल) शामिल हैं। यानी अगर आपके पास 2020 के बाद का कोई iPhone है, तो आपको iOS 26 का अनुभव जरूर मिलेगा।

iOS 26 के खास फीचर्स को जानिए
iOS 26 में कंपनी ने नया Liquid Glass Design Language पेश किया है। इसमें बार, स्लाइडर, आइकॉन, बटन और विजेट्स लगभग ट्रांसलूसेंट होंगे और स्क्रीन के आसपास की चीजों को रिफ्लेक्ट और रिफ्रैक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें- Tecno Pova Slim 5G Sale: दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कहां मिलेगा…
इस अपडेट में Apple Intelligence फीचर्स जोड़े गए हैं। Live Translation की मदद से मैसेजेस, FaceTime और कॉल में रियल-टाइम टेक्स्ट और ऑडियो का ट्रांसलेशन होगा। Visual Intelligence स्क्रीनशॉट से जानकारी कैप्चर कर उसे सर्च और एक्शन में बदलने की सुविधा देगा। इसके अलावा CarPlay, Apple Music, Maps, Wallet और एक नया Apple Games ऐप पेश किया गया है, जो सभी गेम्स का सेंट्रल हब बनेगा।
watchOS 26 के नए फीचर्स क्या हैं
Apple Watch के लिए watchOS 26 भी Liquid Glass Design के साथ लॉन्च हुआ है। Photos watch face, Smart Stack widgets, Notification और Control Center अब और अधिक इंटरैक्टिव हो गए हैं। नए Flow और Exactograph watch face जोड़े गए हैं और 20 से ज्यादा पुराने वॉच फेस को अपडेट किया गया है।
इसमें Wrist Flick Gesture जोड़ा गया है, जिससे हाथ घुमाकर यूजर नोटिफिकेशन डिस्मिस, टाइमर रोक या अलार्म साइलेंट कर सकता है। Live Translation की सुविधा Apple Watch पर भी उपलब्ध होगी, लेकिन इसके लिए AI-सपोर्टेड iPhone पेयरिंग जरूरी होगी।
इसके अलावा Hold Assist फीचर कस्टमर केयर कॉल्स में यूजर को होल्ड पर इंतजार करने से बचाएगा। Call Screening फीचर अनजान कॉलर की जानकारी पहले ही दिखा देगा।
इन आईफोन को मिलेगा iOS 26 का अपडेट
iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2nd generation and later)
FAQs
Q. iOS 26 अपडेट किन iPhone मॉडल्स को मिलेगा?
Apple ने 25 iPhone मॉडल्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें iOS 26 का अपडेट मिलेगा। इसमें iPhone 16 series, iPhone 15 series, iPhone 14 series, iPhone 13 series, iPhone 12 series, iPhone 11 series और iPhone SE (2nd generation और उसके बाद के सभी मॉडल) शामिल हैं। यानी 2020 से बाद के लगभग सभी iPhone इस अपडेट के दायरे में होंगे।
Q. iOS 26 में नए फीचर्स क्या-क्या मिलेंगे?
iOS 26 में Liquid Glass Design Language पेश किया गया है, जिसमें बार, आइकॉन और विजेट्स ट्रांसलूसेंट होंगे। इसमें Apple Intelligence से जुड़े फीचर्स शामिल हैं जैसे Live Translation, जिससे FaceTime और कॉल्स में रियल-टाइम टेक्स्ट व ऑडियो ट्रांसलेट होगा। Visual Intelligence स्क्रीनशॉट से जानकारी कैप्चर कर उसे सर्च और एक्शन में बदलने की सुविधा देगा। साथ ही नया Apple Games ऐप, CarPlay, Maps, Wallet और Apple Music को भी अपग्रेड किया गया है।
Q. watchOS 26 में क्या खास है और यह किन डिवाइस पर चलेगा?
watchOS 26 भी Liquid Glass डिजाइन के साथ आया है। इसमें नए Flow और Exactograph watch face जोड़े गए हैं और 20 से ज्यादा फेस अपडेट हुए हैं। Wrist Flick Gesture की मदद से यूजर नोटिफिकेशन डिस्मिस, टाइमर रोक या अलार्म साइलेंट कर सकता है। इसमें Live Translation, Hold Assist और Call Screening जैसे AI फीचर्स शामिल हैं। यह अपडेट Apple Watch Series 11 के साथ पुराने सपोर्टेड मॉडल्स पर भी उपलब्ध होगा।
AI Safety Tips: सावधान! AI चैटबॉट्स के साथ भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान…
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence- AI) चैटबॉट्स जैसे ChatGPT का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ये सवालों के जवाब देने, ईमेल लिखने या जानकारी जुटाने में मदद करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि जरूरत से ज्यादा जानकारी शेयर करना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और प्राइवेसी (privacy) खतरे में पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि किन 10 चीजों को एआई (AI) चैट में शेयर करने से बचना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।