Advertisment

iOS 18.3 Update: अब IPHONE यूज़र्स आसानी से कर पाएंगे AI फीचर का उपयोग, नए अपडेट में डिफ़ॉल्ट रूप में होगा शामिल

Apple iOS 18.3 iPhone AI Intelligence Features Update; अगर आप भी IPHONE यूजर है ,तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि APPLE IOS अपना नया अपडेट 18.3 लेकर आ रहा है|

author-image
Bansal news
Apple iOS 18.3 iPhone AI Feature

Apple iOS 18.3 iPhone AI Feature

Apple iOS 18.3 iPhone AI Feature:अगर आप भी IPHONE यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि APPLE IOS अपना नया अपडेट 18.3 लेकर आ रहा है ।

Advertisment

इसके साथ ही इसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को भी डिफ़ॉल्ट रूप से चालू किया गया है, जिसमे कई फीचर भी शामिल होंगे जो यूजर के लिए उपयोगी होंगे।

आपको बता दे कि इससे पहले यूज़र्स को AI फीचर का उपयोग मैनुअली करना पड़ता था। लेकिन इस नए अपडेट में ये ऑटोमेटिक हो जायेगा। यानी अब यूजर को सेटिंग में जाकर इसको चालू करने की जरुरत नहीं होगी|

ये अपने आप ON हो जायेगा। फिलहाल इसका रोलआउट ही बताया गया है और जनवरी के अंत तक ये अपडेट पूरी तरह से तैयार हो जायेगा लेकिन अभी के लिए बीटा अपडेट 18.3 लाया गया है जिसमें एप्पल इंटेलिजेन्स बाई डिफ़ॉल्ट होगा।

Advertisment

अपडेट में शामिल होंगे ये फीचर

इस अपडेट में कुछ ख़ास फीचर शामिल किये गए है जैसे AI-आधारित Writing Tools, Image Playground, ChatGPT-Powered Siri, और Visual Intelligence शामिल हैं।

Writing Tools

इस फीचर के जरिए, यूज़र्स अब अपने लिखे हुए टेक्स्ट को सुधार सकते हैं और उसे बेहतर बना सकते हैं। चाहे आप किसी ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट, या मैसेज में लिख रहे हों।

यह भी पढ़ें :WhatsApp Status New Feature 2025: अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाएं अपना मनपसंद गाना, आ गया बेहतरीन नया फीचर

Advertisment

विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

गूगल लेंस की तरह 18. 3 के इस नए अपडेट में अब विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर होगा जिसका यूज़ करके आप इमेज अपलोड कर सकते है और उससे से जुड़े सवाल पूछ सकते है या सिमिलर रिजल्ट खोज सकते ।

इमेज प्लेग्राउंड फीचर

इमेज प्लेग्राउंड का मजेदार फीचर यूजर की क्रिएटिविटी को और अधिक बढ़ा देगा अब आप अपनी कल्पना के आधार पर टेक्स्ट लिखकर उससे सम्बंधित इमेज बना पाएंगे इसके लिए सिर्फ आपको टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन देना होगा और इमेज जेनरेट हो जाएगी

CHATGPT से जुड़ेगा SIRI

इस अपडेट में सिरि को chatgpt के साथ जोड़ा जायेगा जिससे iphone उपयोगकर्ता को सही जानकारी मिल पायेगी और जटिल विषयो को समझने में भी मदद मिलेगी ।

Advertisment

इन सीरीज में इनस्टॉल होगा अपडेट

बताया जा रहा है कि ये अपडेट IPHONE 12 से लेकर 16 तक की सीरीज में इंस्टाल हो पायेगा हालांकि विजुअल इंटेलिजेंस का फीचर केवल आईफोन 16 में ही होगा iPadOS 18.3 और macOS 15.3 में भी उपलब्ध होगा।

हालांकि 18.3 के एक AI फीचर को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था । दरअसल, iPhone-मेकर के AI Summary फीचर ने यूजर्स को गलत तथ्य दिखाने के लिए अपने न्यूज नोटिफिकेशन को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था जिसके बाद से ही इस फीचर को बंद कर दिया गया था ।

बीटा अपडेट को ऐसे करें इंस्टाल

इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर जनरल में क्लिक करना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे जाकर आप इसे इनस्टॉल कर पाएंगे।

Apple New Features 2025: iPhone में आने वाले हैं ये 3 नए कमाल के फीचर, Siri में होने वालें हैं बड़े अपग्रेड

Apple ने पिछले कुछ महीनों में iPhone के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा अपडेट iOS 18 है। इसके बाद कंपनी ने iOS 18.1 और हाल ही में iOS 18.2 रोल आउट किया।

publive-image

अब, एक और बड़ा अपडेट जल्द ही आने वाला है जो iPhone में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगा। आइए जानें 2025 में आने वाले नए iOS फीचर्स के बारे में जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। पढें पूरी खबर...

iPhone AI Feature iPhone New Feature iOS 18.3 Brings Apple Intelligence Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें