Advertisment

Apple iOS 16 update: आज से बदलने वाली है इन 18 iPhone की किस्मत, लॉक स्क्रीन से लेकर मिलेगें कई सारे फीचर्स !

नए अपडेट के साथ iOS 16 को नए फीचर्स के साथ 18 आईफोन में लाया जा रहा है जिसके फीचर्स आज 12 सितंबर से यूजर्स को मिलेगा।

author-image
Bansal News
Apple iOS 16 update: आज से बदलने वाली है इन 18 iPhone की किस्मत, लॉक स्क्रीन से लेकर मिलेगें कई सारे फीचर्स !

Apple iOS 16 update: आज एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है जहां पर नए अपडेट के साथ iOS 16 को नए फीचर्स के साथ 18 आईफोन में लाया जा रहा है जिसके फीचर्स आज 12 सितंबर से यूजर्स को मिलेगा। आपको बताते चलें कि, इस अपडेटेशन के साथ इसमें Apple iOS 16 में लॉक स्क्रीन, न्यू शेयरिंग, कम्यूनिकेशन, इंटेलीजेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा।

Advertisment

जानें यूजर्स के लिए क्या होगा अब आसान

आपको बताते चलें कि, iOS 16 अपडेट के आने से iCloud Share फोटो लाइब्ररी का भी ऑप्शन मिलेगा, इससे फैमिली के साथ कनेक्शन में फोटोज शेयर कर सकेंगे. साथ ही iOS 16 की वजह से Message, CarPlay, Focus और Mail में नया अपडेट देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स Live Text और विजुअल्स भेज सकेंगे। यहां पर हम इस तरह से iOS 16 की खूबियां देख सकते है।

  1. iPhone यूजर्स अब स्क्रीन पर अपनी गैलरी से फोटो का इस्तेमाल करके अपनी लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
  2. वो विजेट स्क्रीन पर लगा सकते हैं जिनमें मौसम, समय और तारीख, बैटरी, अपकमिंग कैलेंडर ईवेंट और अन्य चीजों शामिल हैं.
  3. iPhone यूजर्स अपने पसंदीदा इमोजी के आधार पर पैटर्न वाली लॉक स्क्रीन भी बना सकते हैं.
  4. किसी मैसेज को भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर एडिट भी किया जा सकता है.
  5. यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के बाद दो मिनट के भीतर अनसेंड भी कर सकते हैं
  6. यूजर्स को किसी खास समय पर भेजे जाने वाले ईमेल को शेड्यूल करने की सुविधा इस अपडेट में मिल रही है.
  7. इसमें पासकी है जो पासवर्ड को आसान और सेफ साइन-इन बना देता है.

इन iPhone मॉडल पर मिलेगा फायदा

आपको बताते चलें कि, आईफोन 14
— आईफोन 14 प्लस
— आईफोन 14 प्रो
— आईफोन 14 प्रो मैक्स
— आईफोन 13
— आईफोन 13 मिनी
— आईफोन 13 प्रो
— आईफोन 13 प्रो मैक्स
— आईफोन 12
— आईफोन 12 मिनी
— आईफोन 12 प्रो
— आईफोन 12 प्रो मैक्स
— आईफोन 11
— आईफोन 11 प्रो
— आईफोन 11 प्रो मैक्स
— आईफोन एक्सएस
— आईफोन एक्सएस मैक्स
— आईफोन एक्सआर
— आईफोन एक्स
— आईफोन 8
— आईफोन 8 प्लस
— सेकंड जनरेशन के iPhone SE

Advertisment

इस तरीके से करें इंस्टॉल

आपके आईफोन में इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए आप iPhone पर सेटिंग ऐप खोलें, जिसमें नीचे स्क्रॉल करें और सामान्य विकल्प पर टैप करें। सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें, डाउनलोड और इंस्टॉल विकल्प पर टैप करें। प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Apple tech news in hindi business news in hindi Apple iphone iPhone zee business news in hindi and iPhone 14 Pro Max ios 16 apple far out event Apple iOS 16 Apple iPhone update apple update apple wwdc 2022 download iOS 16 far out event 2022 Install iOS 16 Install iOS 16 in India iOS 16 ios 16 apple iOS 16 features iOS 16 how to download iOS 16 India iOS 16 iphone ios 16 kaise update karein ios 16 ke top features iOS 16 release iOS 16 release time iOS 16 update iOS India time iphone ios 16 iphone models with ios 16 iphone updates iphones eligible for ios 16 which iphone receive ios 16 wwdc event 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें