Apple iPhone Price Cut: Apple ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों को 3-4 प्रतिशत की कमी कर दी है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब Apple ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमते घटाई है। आमतौर पर कंपनी न्यू जनरेशन के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल को बंद कर देती है।
हालांकि पुराने प्रो मॉडल की इन्वेंट्री क्लीयर करने के लिए कुछ डीलर डिस्काउंट देते थे। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में मोबाइल फोन की कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी थी।
इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए Apple ने दामों में कटौती का ऐलान किया है। मोबाइल फोन के अलावा, चार्जर की ड्यूटी भी घटाई गई है।
इतनी कम हुईं कीमतें
Apple ने iPhone 13, 14 और iPhone 15 की कीमत 3000 रुपये कम की है। इसी के साथ कंपनी ने iPhone SE की कीमत 2300 रुपये घटाई है।
प्रो मॉडल्स की बात की जाए तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक कम किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी ने प्रो मॉडल्स की कीमत को कम किया है।
भारत में iPhone हुए हजारों रुपए सस्ते: iPhone 13 से iPhone 15 तक की सीरीज की कीमतें हुईं कम, जानें क्या है इसकी वजह#Iphone #Iphone13 #IPhone15 #IphonePrice
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/3YQpdhdDoB pic.twitter.com/kzQe8UJ0Oh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 27, 2024
सरकार ने कम की कस्टम ड्यूटी
सरकार ने मोबाइल फोन्स, चार्जर और कई पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 परसेंट कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से ऐपल ने अपने फोन्स की कीमत को कम किया है।
मोबाइल फोन्स के अलावा मोबाइल PCB पैनल पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है।
भारत में बने फोन पर लगता है 18% GST
भारत में बने फोन पर केवल 18% जीएसटी लगाया जाता है। नई कीमतों में कमी के साथ, Apple ने कस्टम ड्यूटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दे दिया है।
वर्तमान में भारत में बिकने वाले 99% मोबाइल फोन स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं। केवल कुछ चुनिंदा हाई-एंड मॉडल ही आयात किए जाते हैं और iPhone Pro मॉडल आयात का बड़ा हिस्सा हैं।
सितंबर 2024 को लॉन्च हुआ था iPhone 15
Apple ने 12 सितंबर 2024 को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था।
Apple ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है।
iPhone 15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं iPhone-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन ग्राहकों को बेहद पसंद आते हैं।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics में आज खेलों का आगाज: 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट, 70 भारतीय खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे ओलंपिक