Advertisment

Apple Entry in India : भारत में एप्पल की होने वाली है धमाकेदार एंट्री ! इन शहरों में पहले खुलेगें स्टोर

आईफोन विनिर्माता एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।

author-image
Bansal News
Apple Entry in India : भारत में एप्पल की होने वाली है धमाकेदार एंट्री ! इन शहरों में पहले खुलेगें स्टोर

नई दिल्ली।  Apple Entry in India  आईफोन विनिर्माता एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।

Advertisment

जाने एप्पल ने क्या दी जानकारी

वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष एप्पल प्रीमियम पुर्नविक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-वाणिज्य मंच के जरिये बेचती है। कंपनी ने कहा, एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्थल खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।

आज सुबह किया रिवील 

आपको बताते चले कि, एपल साकेत के लिए बैरिकेड को आज सुबह रिवील किया गया। इसमें एक यूनीक डिजाइन है जो दिल्ली के कई गेट से इंस्पायर है। वहीं मुंबई के आउटलेट की डिजाइन शहर की आइकॉनिक 'काली-पीली' टैक्सियों से इंस्पायर है। ये 20,000 स्क्वायर से ज्यादा के एरिया में 3 फ्लोर में फैला होगा। इसका हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है। बताया जा रहा है कि,कंपनी ने सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर में छह महीने का किराया 2.52 करोड़ रुपए का जमा किया है। इसमें हर 3 साल में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी। इन स्टोर्स के ओपन होने के बाद कंपनी के कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। स्टोर में ग्राहक अपने एपल डिवाइसेज एक्सचेंज कर सकेंगे। उन्हें 'जीनियस बार' का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें एक्सपर्ट सर्विस और सपोर्ट दिया जाता है। स्टोर ओपनिंग के लिए एपल के CEO टिम कुक भारत आ सकते हैं।

Advertisment

Image

पढ़ें ये खबर भी- 

https://bansalnews.com/corona-virus-in-india-today-is-the-second-day-of-corona-mock-drill-in-the-country-now-there-is-no-threat-of-new-wave-dpp/

https://bansalnews.com/national-pension-scheme-government-employees-will-get-benefit-soon-formation-of-a-committee-of-four-members-dpp/

Apple store in India apple india problem apple maps in india apple offline store in india apple store india launch date apple store india mumbai biggest apple store in india india 1st retail store of apple lakshay apple in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें