Apple Discount: Apple भारत में यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक प्रमोशनल डील लेकर आया है। जिसके जरिए Apple भारत के यूनिवर्सिटी में पढने वाले छात्रों को भारी छूट देने जा रहा है। एप्पल ने इस डील का “बैक टू यूनिवर्सिटी” नाम दिया है।
इस अभियान के तहत दिग्गज कंपनी Apple आईपैड (iPad), मैकबुक(MacBook) और डेस्कटॉप कंप्यूटर की खरीद पर छूट प्रदान कर रहा है। इस ऑफर से Apple के प्रोडक्ट iPad Pro 11 इंच, iPad Pro 12.9 इंच और iMac 24-इंच को भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
ऑफर का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिया जा सकता है।इसके साथ ही एप्पल इन चुनिंदा प्रोडक्ट्स को लेने पर ऑफर के रूप में फ्री AirPods दे रहा है।
यह भी पढ़े: Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना
छात्रों और शिक्षकों के लिए ऑफर
Apple के इस ऑफर “बैक टू यूनिवर्सिटी” सेल के जरिए भारत के विश्वविद्यालयों में, पढने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षक और कर्मचारीयों को भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा। जिससे वें बहुत ही किफायती दाम पर Apple के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए छात्र कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से Apple के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। यह ऑफर 22 जून से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
दस हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट
इस ऑफर के जरिए छात्रों को एप्पल के प्रोडक्ट मैकबुक एयर(एम1)89,900 रुपये में मिल सकता है जिसका बाजार में मूल कीमत 99,900 रुपये है।
ठीक ऐसे ही छात्र मैकबुक एयर(एम2), मैकबुक एयर 15-इंच(एम2) और मैकबुक प्रो 13 पर दस हजार रूपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही एप्पल खरीदारों को 19,900 रुपये मूल्य के तीसरी पीढ़ी के एयरपॉड्स भी मुफ्त मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: आज का मुद्दा: पोस्टर के पीछे कौन? पोस्टर पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासत तेज
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने निकाली 261 पदों पर भर्ती, जानें क्या है उम्र सीमा