Advertisment

Apple Daily: कम्यूनिस्ट पार्टी की धज्जियां उड़ाने वाला अखबार बंद, सबसे बड़ी लोकतांत्रिक आवाज पर ताला

Apple Daily: कम्यूनिस्ट पार्टी की धज्जियां उड़ाने वाला अखबार बंद, सबसे बड़ी लोकतांत्रिक आवाज पर ताला, Apple Daily newspaper closed Hong Kong biggest democratic voice locked

author-image
Shreya Bhatia
Apple Daily: कम्यूनिस्ट पार्टी की धज्जियां उड़ाने वाला अखबार बंद, सबसे बड़ी लोकतांत्रिक आवाज पर ताला

हांगकांग। (एपी) हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एप्पल डेली’ इस सप्ताहांत तक बंद हो जाएगा। अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा अखबार से जुड़ी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्ती के बाद यह फैसला लिया गया है।निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ‘‘हांगकांग में मौजूदा परिस्थितियों’’ के कारण उसका प्रिंट संस्करण और ऑनलाइन संस्करण शनिवार तक बंद हो जाएगा।पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तारियों के बाद यह कदम उठाया गया है।

Advertisment

पांच संपादकों और कार्यकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हांगकांग तथा चीन पर विदेशी प्रतिबंध लगाने की कथित साजिश के सबूत के तौर पर अखबार द्वारा प्रकाशित 30 से अधिक लेखों का हवाला दिया।निदेशक मंडल ने इस हफ्ते हांगकांग के सुरक्षा ब्यूरो को पत्र लिखकर उसकी कुछ निधि जारी करने का अनुरोध किया था ताकि कंपनी वेतन दे सके।एप्पल डेली के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने आलोचना की और कहा कि हांगकांग तथा चीनी प्राधिकारी शहर की स्वतंत्रता को निशाना बना रहे हैं।

newspaper Apple Daily china communist party hong kong Communist Party of china Hong Kong hong kong Apple Daily close Hong Kong media industry Hong Kong newspaper close hong kong press freedom Jimmy Lai Jimmy Lai apple daily Jimmy Lai biography pro-democracy newspaper Apple Daily close एप्पल डेली हांगकांग हांगकांग अखबार बंद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें