iPhone 16 Launching Date: Apple iPhone 16 Series 9 सितंबर 2024 को मार्केट में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी iPhone की नई सीरीज लॉन्च करने के लिए एक खास इवेंट को आयोजित करेगी, जिसका नाम इट्स ग्लोटाइम होगा। इस नई सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन को शामिल किया जा सकता है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी इवेंट में नेक्सट iOS, iPad, Mac और नई Apple Watch Series 10 को भी कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जा सकता है।
Apple iPhone 16 Series का प्रो मॉडल लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जबकि इसका बेस वेरिएंट iPhone 16 भी काफी चर्चा में है। ऐसा माना जा रहा है कि नई सीरीज लॉन्च होने के बाद ग्राहक इन दो मॉडल पर अधिक फोकस कर सकते हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के लॉन्च डिटेल्स
पहले ही Apple ने पुष्टि कर दी थी कि 9 सितंबर 2024 को एक खास इवेंट आयोजित करके इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट का नाम उन्होंने ‘इट्स ग्लोटाइम’ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इवेंट कैलिफोर्निया के फ्यूपर्टिनो में Apple Park के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस इवेंट को ब्रांड के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल और इसकी वेबसाइट में लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत 9 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगी।
क्या होगी iPhone 16, iPhone 16 Plus की भारत में कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज की कीमत 799 डॉलर से शुरू की जा सकती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत की शुरुआत 899 डॉलर हो सकती है। इसका मतलब है कि नए मॉडल की कीमत iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों के आसपास ही हो सकती है।
अगर कीमत इतनी ही होती है तो iPhone 16 मॉडल की कीमत भारतीय रुपए में 79,900 रुपए हो सकती है, जबकि Phone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए से शुरू हो सकती है। जहां तक इस सीरीज के बिक्री की तारीख का सवाल है, तो नए मॉडल एक सप्ताह के बाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते में iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो सकती है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन
इस बार Apple iPhone 16 सीरीज में कुछ बड़े बदलाव कर सकता है। इस फोन में Apple A18 चिपसेट कंपनी दे सकती है। खास बात यह है कि कंपनी A18 SoC के दो वेरिएंट में इस फोन को मार्केट में उतार सकती है। जबकि iPhone 16 मॉडल की डिस्प्ले 6.1 इंच हो सकती है, जबकि इसी सीरीज Plus वेरिएंट की डिस्प्ले 6.7 इंच हो सकती है।
बता दें कि कंपनी नए फोन में डुअस कैमरा सेटअप दे सकता है। इसमें में f/1.6 अपर्चर वाला 48-MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है। कंपनी f/2.2 के थोड़े बेहतर अपर्चर के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी पेश कर सकती है, जो इसके लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर असेंबल, 400 टन वजनी ब्रिज को 3 घंटे में रखा
ये भी पढ़ें- कंघी वाले राजू भैया से फिर हुई अनुपम खेर की मुलाकात, एक्टर ने खुद शेयर किया बातचीत का वीडियो